छत्तीसगढ़वारदात

लुटेरों का आतंक! एटीएम से पैसा निकालकर जा था युवक, मोबाइल-नकदी लूटकर भाग निकले बदमाश

रायपुर। शहर में दोपहिया सवार बदमाशों का आतंक कम नहीं हो रहा है। पुरानी बस्ती इलाके में दोपहिया सवार बदमाशों ने एक युवक का मोबाइल व नकदी लूटकर भाग निकले। इसकी शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक, रावतपुरा कॉलोनी निवासी सिविल इंजीनियर प्रियांश मूर्ति रविवार की रात करीब सवा 12 बजे अपने दोस्त को छोड़कर वापस घर लौट रहा था। इस दौरान कुशालपुर अंडरब्रिज के सामने स्थित एटीएम से 5 हजार रुपए निकाला। इसके बाद चौक की ओर आ रहा था।
READ MORE: Hijab Controvercy: ‘अगर कोई नागा साधु कॉलेज में एडमिशन लेकर बिना कपड़ों के आए तो…’ लॉ स्टूडेंट की कॉमन ड्रेस कोड के लिए SC में याचिका…
इस दौरान मोबाइल में बात कर रहा था और एक हाथ से नोट गिनते जा रहा था। इस बीच पीछे से दो बाइक सवार पहुंचे और उनके हाथ से मोबाइल व पैसे लूट लिए। इसके बाद उसे दो झापड़ भी मारे और तेजी से भाठागांव की ओर भाग निकले।
इससे प्रियांश घबरा गया और इसके बाद अपने दोस्तों को घटना की जानकारी दी। पुरानी बस्ती थाने में मामले की लिखित शिकायत की। पुलिस ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है। आरोपियों की अब तक गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
READ MORE: बनने के बाद ऐसा दिखेगा भव्य एवं दिव्य राम मंदिर, इस 3D वीडियो में देखें सब कुछ, दीवारों की कलाकृतियों से लेकर देवी-देवताओं तक
पहले भी हो चुकी है कई वारदातें
शहर में लूटपाट की कई वारदातें पहले भी हो चुकी हैं। मोबाइल लूट और चाकूबाजी की घटनाएं लगातार सामने आ रही है। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। घटना स्थल के आसपास के वीडियो फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button