छत्तीसगढ़

PM मोदी ने CM बघेल से जाना प्रदेश हाल, बढ़ सकता हैं लॉकडाउन? प्रधानमंत्री ने दिए ये सुझाव

प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्रियों की ली  बैठक

रायपुर| देश में कोरोना का कहर जारी हैं, लगातार बढ़ते मामलों से आम जनता परेशान हैं वहीँ कुछ लोग डर व भयभीत होकर घरों में लॉकडाउन हैं हालाँकि सभी राज्य सरकारें बढ़ते आकड़ों को देखते हुए राज्यों में लॉकडाउन लगाई हैं और इससे नियंत्रण पाने में खासा मदद भी मिल रही हैं|

बात करें छत्तीसगढ़ की तो यहाँ जिस कदर मामलों में बढ़ोत्तरी हो रही हैं लगभग उतने ही मरीज प्रतिदिन कोरोना को मात देकर ठीक भी हो रहें हैं| हालाँकि सभी राज्यों के जैसे यहाँ भी स्वस्थ्य विभाग की और से लापरवाही की ख़बरें सामने आ रहें हैं और मरीजों की मौत भी हो रही हैं|

PM मोदी ने ली अहम बैठक

कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर आह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अहम बैठक ली हैं| पीएम मोदी के साथ बैठक में गृहमंत्री अमित शाह, रेल मंत्री पीयूष गोयल और नीति आयोग के सदस्य डॉ. वी.के. पॉल भी मौजूद थे। इस बैठक में छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, केरल, मध्य प्रदेश और दिल्ली सहित कुछ अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हुए।

केंद्र ने लाॅकडाउन आगे बढ़ाने का दिया सुझाव

कोरोना की महामारी पर नियंत्रण पाने के लिए राज्य सरकार द्वारा अथक प्रयास किए जा रहे हैं। केंद्र सरकार ने राज्य में संक्रमण का चेन तोड़ने के लिए तीन हफ्तों तक लाॅकडाउन आगे बढ़ाने का सुझाव दिया है।

छत्तीसगढ़ में बढ़ सकता हैं लॉकडाउन

छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन बढाने को लेकर आम जनता के साथ-साथ विपक्ष भी लॉकडाउन की मांग कर रही हैं| बता दें, की प्रदेश में  पिछले 24 घंटों में 16750 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि की गई है वहीँ 15051 मरीज इस महामारी से जंग जीती है और 197 लोगों की मौत हुई है।

फिलहाल  लाॅकडाउन बढ़ेगा या नहीं ये जिला कलेक्टर अपने-अपने जिलों की कोरोना आकड़ों को ध्यान में रखते हुए ये फैसला करेंगे| केंद्र की सुझाव पर राज्य सरकार ने कलेक्टरों पर ये फैसला छोड़ दिया है|

ऑक्सीजन की किल्लत बनी बैठक की महापूर्ण बिंदु

ऑक्सीजन की आपूर्ति के बारे में राज्यों की ओर से उठाए गए मुद्दों पर प्रधानमंत्री ने कहा कि इसकी आपूर्ति बढ़ाए जाने को लेकर लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित विभाग और मंत्रालय इस दिशा में मिलकर काम कर रहे हैं।

औद्योगिक इस्तेमाल में आने वाले ऑक्सीजन का भी चिकित्सीय ऑक्सीजन की जरूरतों के लिए उपयोग किया जा रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि ऑक्सीजन टैंकरों को भेजने और उनकी वापसी में लगने वाले समय को कम करने के लिए रेलवे, वायुसेना की मदद ली जा रही है।

 

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button