छत्तीसगढ़बिग ब्रेकिंग

PhD Entrance Exam 2022: पत्रकारिता विश्वविद्यालय में PhD करने का सुनहरा मौका, यहां देखें पूरी डिटेल

रायपुर। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय में पी-एच.डी. प्रवेश परीक्षा 2022 के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। पी-एच.डी. में दाखिला लेने के इच्छुक अभ्यर्थी ऑफलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। 5 फरवरी 2022 से विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर पी-एच.डी. प्रवेश-परीक्षा का विवरण अपलोड कर दिया है जिसमें पी-एच.डी. में सीटों की संख्या, अहर्ता, आवेदन की प्रक्रिया,शुल्क,आवेदन की अंतिम तारीख से लेकर सभी आवश्यक सूचनाएं उपलब्ध हैं। प्रवेश परीक्षा के लिए ऑफलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख 25 फरवरी 2022 है।

Dr sahid ali

सामान्य वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 2000 रुपए और एससी/एसटी/पीडब्लूडी के लिए आवेदन शुल्क 1500 रुपए है। अधिक जानकारी के लिए विवि की वेबसाइट www.ktujm.ac.in देख सकते हैं। जनसंचार शोध केंद्र के अध्यक्ष डॉ. शाहिद अली ने बताया कि पत्रकारिता एवं जनसंचार के क्षेत्र में शोध करने वाले विद्यार्थियों के लिए यह अच्छा अवसर है। शोध के इच्छुक अभ्यर्थी इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं।

Related Articles

Back to top button