छत्तीसगढ़

व्यापमं की बड़ी लापरवाही, अभ्यर्थियों के एडमिड कार्ड में लिखा गलत एड्रेस, कई घंटों तक भटकते रहे छात्र, छूटी परीक्षा

रायपुर। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा आयोजित ज्येष्ठ संपरीक्षक, सहायक संपरीक्षक परीक्षा में बहुत बड़ी लापरवाही सामने आई है। एडमिड कार्ड पर छात्रों को बिरगांव का एड्रेस दिया गया है जबकि परीक्षा केंद्र रावा भाठा में दिया गया। इसकी वजह से अभ्यर्थी एडमिट कार्ड लिए दर दर भटकते रहे। कई छात्र तो परीक्षा में भी नहीं बैठ पाएं।
जानकारी के मुताबिक, ज्येष्ठ संपरीक्षक, सहायक संपरीक्षक की परीक्षा के लिए छात्रों को एडमिट कार्ड जारी किए गए थे। लेकिन गलत पता होने की वजह से कई छात्र परेशान रहे। एक छात्र ने कहा कि एडमिड कार्ड में बीरगांव का पता लिखा है जबकि परीक्षा केंद्र रावा भाठा में दिया गया है। इस कारण छात्र काफी परेशान नजर आए। आलम यह रहा कि कई छात्र परीक्षा में शामिल ही नहीं हो पाए।
READ MORE: विक्की कौशल और सारा अली पर भरी पड़ी, फिल्म लुका-छिपी -2 की शूटिंग, युवक ने कराया मामला दर्ज
दरअसल, आज व्यापमं द्वारा ज्येष्ठ संपरीक्षक, सहायक संपरीक्षक एवं सहायक परियोजना क्षेत्रपाल भर्ती परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जा रही है। प्रथम पाली में ज्येष्ठ संपरीक्षक एवं सहायक संपरीक्षक (SAA21) भर्ती परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक और द्वितीय पाली में सहायक परियोजना क्षेत्रपाल (VAPR21) भर्ती दोपहर 2 बजे से शाम 5.15 बजे तक तय की गई है। लेकिन व्यापामं के लापरवाही के चलते कई छात्र परीक्षा में शामिल ही नहीं हो पाए।
READ MORE: नहीं थम रहा कोरोना का कहर! देश में Corona के मरीजों में आया बड़ा उछाल, 24 घंटे में सामने आए रिकॉर्ड तोड़ मामले
इस मामले में कॉलेज की प्रिंसिपल प्रीति तिवारी का कहना है कि जहां परीक्षा केंद्र है वह रावा भाठा क्षेत्र है। इसकी जानकारी पहले ही कोऑर्डिनेटर को दी गई थी, कॉलेज का नाम बिरगांव है इसलिए अभ्यार्थियों को दिक्कत ना हो इसलिए जानकारी दे दी गई थी।

Related Articles

Back to top button