Uncategorized

CG Weather alerts:गर्मी से मिल सकती है राहत : छत्तीसगढ़ के इन जिलों में बारिश के साथ बिजली गिरने की आशंका

रायपुर। भारत में मानसून (Monsoon) ने दस्तक दे दी है,इसके साथ ही ​बारिश भी शुरू हो गई है। अभी हल्की बारिश के बाद भी उमस का दौर लगातार जारी है। लेकिन इस बीच मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

प्रदेश में मानसून आए 10 दिन से अधिक का समय हो चुका है लेकिन अभी भी कहीं उमस तो कहीं गर्मी प्रदेश में देखने को मिल रहा है।प्रदेश में अभी तक 117.6 मिमी वर्षा हुई जबकि सामान्य वर्षा 160.9 मिमी होती है. 7 जिलों में 40% वर्षा देखने को मिली हुई है.

Weather Alert in Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में मानसून का तेजी से प्रसार हो रहा है. मौसम विभाग ने आज प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की से मध्य बारिश होने की संभावना जताई है. साथ ही कुछ हिस्सों में भारी बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना जताई है. मानसून के एक्टिव होने से कई जिलों के तापमान में नमी देखने को मिली है. हालांकि अब भी प्रदेश के ज्यादात्तर हिस्सों में अच्छी बारिश का इंतजार है. मौसम विभाग की मानें तो इस साल ज्यादात्तर जिलों में औसत से भी कम बारिश हुई है. Monsoon

मानसून की बेरुखी के चलते अभी रायपुर में राहत की उम्मीद थोड़ी कम है लेकिन बस्तर क्षेत्र में भारी वर्षा के आसार देखने को मिल रहे हैं.मौसम विभाग का कहना है कि मानसूनी तंत्र की सक्रियता के साथ एक मजबूत सिस्टम भी बन रहा है वहीं दूसरी ओर राजधानी रायपुर में उमस बढ़ती जा रही है. आपको बता दे की प्रदेशभर में रायपुर सर्वाधिक गर्म जिला बनकर सामने आया. अधिकतम तापमान 36.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

READMORE: Crime News: जमीन विवाद को लेकर परिवार में खूनी संघर्ष, छोटे भाई ने अपने परिवार के साथ मिलकर कर दी भैय्या-भाभी की हत्या

रायपुर सहित प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में आंशिक रूप से बादल छाए हुए हैं.अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी की वजह से उमस देखने को मिल रही है.बीते 27 दिनों में मानसून की बेरुखी के चलते प्रदेश में 27% कम वर्षा हुई है. मौसम विभाग का कहना है कि शुक्रवार तक प्रदेश में अच्छी वर्षा शुरू होने की उम्मीद है.

कहां हो सकती है बारिश

मौसम विज्ञानी एसपी चंद्रा ने बताया कि एक पूर्व पश्चिम द्रोणिका उत्तर पश्चिम राजस्थान से पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी तथा उससे लगे दक्षिण तटीय उड़ीसा तक छत्तीसगढ़ होते हुए लगभग 900 मीटर ऊंचाई तक विस्तारित है इसके प्रभाव से प्रदेश भर में बुधवार को कुछ क्षेत्रों में बिजली गिर सकती साथ ही दक्षिण छत्तीसगढ़ में भारी वर्षा के आसार दिखाई दे रहा है. Monsoon

Related Articles

Back to top button