CG WEATHER UPDATE:
रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम में बदलाव हुआ है। यहां मौसम विभाग ने मध्य छत्तीसगढ़ के 6 जिलों में गरज-चमक का अलर्ट जारी किया है।
मौसम विज्ञानियों के अनुसार, प्रदेश में उत्तर और दक्षिण से आने वाली हवाओं का मिलन क्षेत्र बना हुआ था। इसके प्रभाव के कारण रायपुर, बिलासपुर (bilaspur) दुर्ग संभाग के कॉमन क्षेत्रों में हल्की बारिश होने की आशंका जताई जा रही है।
मौसम विभाग का कहना है कि अभी पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र के ऊपर पछुवा हवाओं के बीच एक ट्रफ बना है। इस बीच अंडमान सागर के पास एक चक्रवाती घेरा भी सक्रिय है। इसके प्रभाव के चलते मध्य-पूर्व बंगाल (bangal)की खाड़ी में निम्न दाब क्षेत्र बनने की संभावना है।
इसी दौरान दूसरे पश्चिमी विक्षोभ के प्रभावी होने की संभावना भी बढ़ गई है। इस विक्षोभ के प्रभाव के चलते 3 मार्च को भी प्रदेश में बारिश हो सकती है।
Back to top button