रायपुर। छत्तीसगढ़ में आजकल अरब सागर से पश्चिमी हवा और बंगाल की खाड़ी से नमी युक्त गर्म हवा दक्षिण से आने की वजह से हवा का संगम बन रहा है।
प्रदेश के मौसम विज्ञानियों के मुताबिक, इसके कारण आज प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में हल्की बारिश या बुंदाबांदी होने की संभावना है। इसके साथ ही प्रदेश में अधिकतम तापमान में विशेष बदलाव के संकेत नहीं है।
मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने कहा कि प्रदेश में अरब सागर से आ रही पश्चिमी हवा और बंगाल की खाड़ी से नमी युक्त गर्म हवा दक्षिण से आ रही है। इसके चलते हवा का संगम बनने की संभावना है। इसके कारण शनिवार को प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश की आशंका है।
Back to top button