CG WEATHER UPDATE:
रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम में बड़ा बदलाव होने की संभावना है। अगले कुछ दिनों के भीतर बारिश के आसार जताए हैं। प्रदेश में अभी पारा बढ़ा हुआ है। इसकी वजह से लोगों को गर्मी परेशान कर रही है। दिन में तेज धूप के कारण रायपुर में पारा 36 डिग्री के आसपास पहुंच गया है।
राजधानी के अतिरिक्त अन्य शहरों में भी पारा में बढ़ोतरी हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिम से आ रही शुष्क हवा के कारण तापमान में बढ़ोतरी हुई है। दूसरी तरफ 17—18 मार्च को बारिश के आसार जताए जा रहे हैं।
मौसम विशेषज्ञों का कहना है ओड़िशा के उपर एक उपर हवा का एक चक्रीय चक्रवाती घेरा बनने की संभावना है। जिसके प्रभाव से द्रोणिका बनेगी और बारिश होने के आसार है।
बता दें कि राजधानी रायपुर समेत अन्य जिलों में सुबह-सुबह अच्छी खासी ठंड पड़ रही है। 8 बजे के बाद तीखी धूप की वजह से लोगों को गर्मी का एहसास हो रहा है। जिसकी वजह से अब गर्मी से राहत पाने के लिए लोगों को कूलर का सहारा लेना पड़ जा रहा है। मौसम सामान्य रहने पर आने वाले दिनों में गर्मी में और बढ़ोतरी हो सकती है।
Back to top button