CG WEATHER UPDATE:
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मौसम में उतार-चढ़ाव अभी भी जारी है। मौसम में फेरबदल की वजह से कहीं कहीं पर हल्की बारिश भी हुई है। अब एक बार फिर प्रदेश में बारिश के आसार हैं।
मौसम विभाग के अनुसार, आज प्रदेश के कई स्थानों में अंधड़ के साथ गरज-चमक और बारिश होने की संभावना(WEATHER) है। एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा उत्तर पूर्व मध्य प्रदेश और उससे लगे छत्तीसगढ़ के ऊपर 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक फैला हुआ है। इसके कारण कुछ स्थानों में तापमान में वृद्धि होने की आशंका है।
प्रदेश के उत्तरी क्षेत्र में उत्तर से हवा तथा दक्षिणी क्षेत्र में दक्षिण से हवा आ रही है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि प्रदेश में एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने या गरज चमक के साथ छींटे पड़ने के आसार हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि रविवार को प्रदेश के कई स्थानों में बारिश हुई। बीजापुर में चार सेमी. समेत बस्तर और बेमेतरा में एक सेमी. बारिश दर्ज की गई। जैसे ही शाम हुई कई जिलों में मौसम (WEATHER) ने करवट ली। इसके बाद तेज हवाएं चलने लगी।
दुर्ग शहर में सबसे ज्यादा तापमान 42 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान नारायणपुर में 20.7 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं, अन्य संभागों में न्यूनतम और अधिकतम तापमानों में ज्यादा कुछ परिवर्तन नहीं हुआ।
Back to top button