छत्तीसगढ़

CG WEATHER UPDATE: छत्तीसगढ़ में बदला मौसम का मिजाज, राजधानी में गरज-चमक के साथ हल्की वर्षा की संभावना

CG WEATHER UPDATE:
रायपुर। छत्‍तीसगढ़ में मौसम का मिजाज बदल गया है। मगर इससे भी गर्मी और उमस से किसी भी तरह के राहत के आसार नहीं हैं। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि आज राजधानी रायपुर का मौसम शुष्क रहेगा और आकाश भी साफ रहेगा। हालांकि देर शाम को यहां राजधानी में मौसम में बदलाव होगा और हवाएं चलने के साथ ही गरज-चमक के साथ हल्की वर्षा हो सकती है। रायपुर का अधिकतम तापमान भी 42.0 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं।
मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश के उत्तर में पश्चिमी और दक्षिण छत्तीसगढ़ में दक्षिणी हवा आ रही है। इसके प्रभाव के चलते मंगलवार को प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में हल्की बारिश और गरज चमक के साथ छींटे पड़ने के आसार हैं।
आगे उन्होंने कहा कि अधिकतम और न्यूनतम तापमान में किसी भी प्रकार का विशेष बदलाव नहीं होगा, मगर इनमें लगातार वृद्धि जारी रहेगी। मुख्य रूप से दक्षिण छत्तीसगढ़ में वर्षा का क्षेत्र रहेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button