छत्तीसगढ़बिग ब्रेकिंग

CG weather update: प्रदेश में फिर सक्रिय होगा मानसून, आज कई जगह भारी बारिश के आसार, जानें अपने शहर में मौसम का हाल

रायपुर। राज्य में रविवार को राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा होने की आशंका जताई जा रही है। बस्तर में कुछ जगहों पर भारी बारिश होने की भी संभावना है। मौसम विज्ञानियों ने बताया कि राज्य में मानसूनी गतिविधियां सक्रिय हैं जिससे अगले एक-दो दिनों तक बारिश होगी और मौसम ठंडा रहेगा।
READ MORE: बड़ी खबर: छत्तीसगढ़ के प्रमोद कुमार शुक्ला को मिलेगा “राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार”, आज पुरस्कृत करेंगे महामहिम
अगस्त के बाद सितंबर में भी बारिश रुक-रुककर ही हो रही है। राज्य के कुछ हिस्सों में कभी बारिश होती है, तो कहीं पर सूखा रहता है। अभी शहर में भी यही स्थिति है। पूरे राज्य में एक साथ अच्छी बारिश कराने वाले बड़े सिस्टम इस साल मानसून के पहले तीन महीने में नहीं बने हैं। भले ही सितंबर के शुरुआती दो-तीन में अच्छी बारिश नहीं हुई, लेकिन शुक्रवार-शनिवार की रात रायपुर समेत राज्य के कई हिस्सों में अच्छा खासा पानी गिरा।
READ MORE: छत्तीसगढ़: सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, CM भूपेश बघेल ने महंगाई भत्ता 5 प्रतिशत बढ़ाया
बता दें कि इस दौरान बस्तर के लोहंडीगुड़ा में सबसे ज्यादा 120 मिमी बारिश हुई। लालपुर मौसम केंद्र के मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा के मुताबिक मानसून द्रोणिका गंगानगर, हिस्सार, हमीरपुर, गया, कोलकाता और उसके बाद दक्षिण-पूर्व की ओर उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी तक है। एक चक्रवात उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी और उसके आसपास स्थित है। एक चक्रवात दक्षिण छत्तीसगढ़ और उसके आसपास भी है। अब इन सिस्टम के असर के कारण 5 सितंबर रविवार को प्रदेश में कई जगहों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने या गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की आशंका है। राज्य में गरज-चमक के साथ एक-दो जगह भारी वर्षा भी होने की संभावना है।
READ MORE: ये कैसी ममता! मां ने अपनी ही बच्ची को 19 बिल्लियों के साथ कमरे में कर दिया कैद, फिर जो हुआ उसे सुन कांप जाएगी रूह…
अभी प्रदेश में तापमान 32 से 34 डिग्री, मौसम होगा ठंडा
बहुत तेज धूप और बारिश नहीं होने की वजह से रायपुर सहित प्रदेश के प्रमुख शहरों में दिन का तापमान चढ़ा हुआ है। वहीं, सभी जगह पारा 32 से 34 डिग्री के बीच है। यह सामान्य से दो से तीन डिग्री तक ज्यादा है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि अगले एक-दो दिन राज्यभर में होने वाली बारिश की वजह से मौसम ठंडा रहेगा। इससे दिन के तापमान में भी कमी आने की संभावना जताई जा रही है।

Related Articles

Back to top button