छत्तीसगढ़

CG WEATHER UPDATE: छत्तीसगढ़ के कई जिलों में आज भी होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मौसम में हुए बदलाव की वजह से बीते दिनों कई जिलों में बारिश हुई है। अब प्रदेश के कुछ जिलों में आज भी बारिश होगी। इसको लेकर रायपुर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। इसके साथ अगले दो दिनों तक प्रदेश का हाल कुछ इसी तरह ही रहेगा।
छत्तीसगढ़ में बदले मौसम ने ठंड को बढ़ा दिया है। सोमवार से यहां रुक-रुक कर बारिश हो रही है। वहीं रात के दौरान ठंड भी ज्यादा लगने लगी है। वहीं अगर आज की बात करें तो सुबह से ही मौसम में बदली छाई हुई है। इस वजह से सुबह से ही काफी ठंड है।
READ MORE: छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र हुआ स्थगित, अध्यक्ष चरणदास महंत ने दी जानकारी
मौसम विभाग का कहना है कि आज भी प्रदेश के कई जिलों में बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना है। मंगलवार की दोपहर बारिश के कारण रायपुर का तापमान 6 डिग्री तक कम हुआ था। इस दौरान प्रदेश में बारिश का औसत 63.6 मिली रहा है।
दो से तीन दिनों बाद पश्चिमी विक्षोभ कमजोर पड़ने के साथ एक बार फिर बहुत ज्यादा ठंड पड़ सकती है। इसके साथ ही बादल छंटने के बाद शीतलहर पड़ने की भी संभावना है।

Related Articles

Back to top button