छत्तीसगढ़नौकरी

छत्तीसगढ़ में 3000 पदों पर हो रही बंपर भर्तियां, सब इंस्पेक्टर, प्लाटून कमांडर और सूबेदार समेत कई पदों के लिए होगी फिजिकल वेरिफिकेशन

JOB OPPORTUNITY:
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा दिए गए निर्देशानुसार बस्तर पुलिस में अंदरूनी क्षेत्र के युवाओं का प्रतिनिधित्व बढ़ाने और बस्तर पुलिस को नई धार देने के लिए नवीन बस्तर फाइटर्स बल का गठन किया गया है जिसमें 2800 नए पदों की उत्पति की गई है। इन पदों में बस्तर फाइटर आरक्षक के 2100 पद शामिल हैं।
जानकारी के अनुसार, बस्तर फाइटर आरक्षक के 2100 पदों पर भर्ती हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए थे। इसमें 53 हजार से भी ज्यादा आवेदन पत्र मिले हैं। मई 2022 के द्वितीय सप्ताह से आवेदकों की शारीरिक नापजोख और शारीरिक दक्षता परीक्षा शुरू होगी। इसके लिए आवेदकों को समय रहते सूचित किया जाएगा।
READ MORE: रायपुर की सोनम श्रीवास्तव ने रौशन किया छत्तीसगढ़ का नाम, हादसे में 38 फीसदी जल जाने के बाद भी नहीं हारी हिम्मत, जीते नेशनल और स्टेट लेवल के ब्यूटी अवार्ड
छत्तीसगढ़ पुलिस के उपनिरीक्षक संवर्ग, प्लाटून कमांडर एवं सूबेदार के 975 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गए थे, इसमें 1 लाख 48 हज़ार से अधिक ऑनलाइन आवेदन मिले हैं। इन आवेदकों की शारीरिक नापजोख एवं प्रमाण-पत्रों की जांच मई 2022 के चतुर्थ सप्ताह से शुरू होगी। मई के प्रथम सप्ताह से अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र छत्तीसगढ़ पुलिस की वेबसाइट से डाउनलोड कर पाएंगे।

Related Articles

Back to top button