रायपुर। छत्तीसगढ़ में कक्षा 9वी और 11वीं की परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि इस बार छत्तीसगढ़ के विद्यार्थियों की नौवीं की परीक्षा 29 मार्च से 13 अप्रैल तक चलेगी। वहीं, 11वीं की परीक्षा 30 मार्च से 13 अप्रैल तक संचालित की जाएगी। यह परीक्षाएं दोपहर 12:00 से 3:00 तक होंगी।