छत्तीसगढ़

CGBSE Board Exam 2022 : 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा पर बड़ा अपडेट, परीक्षा की तारीख़ पर सस्पेंस बरकरार, जानें सबकुछ…

CGBSE Board Exam 2022 : 
रायपुर। छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में वृद्धि होती जा रही है। अब बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित होती जा रही है। ऐसे में स्कूल शिक्षा विभाग बोर्ड परीक्षाओं को लेकर असमंजस की स्थिति में है। बोर्ड परीक्षाएं संक्रमण में उलझी हुई हैं। अभी 10वीं और 12वीं के एग्जाम को लेकर सस्पेंस बरकरार है। एग्जाम को लेकर स्कूल शिक्षा विभाग अभी वेट एंड वॉच की स्थिति में है।
स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अभी तक परीक्षाओं को लेकर अलग से प्लान नहीं बनाया गया है। कोरोना की स्थिति पर नजर रखी जा रही हैं। अगर फरवरी में कोरोना का पीक आता है तो मार्च में होने वाली सीजी बोर्ड की परीक्षा की तारीखें आगे खिसक सकती हैं।
READ MORE: विराट के टेस्ट कप्तानी छोड़ने पर भड़के मदन लाल, कहा- कोहली ने ODI कप्तानी छीने जाने का गुस्सा निकाला…
बता दें कि 2 मार्च से बोर्ड परीक्षाएं शुरू होने वाली हैं। ऐसे में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों को ध्यान में रखते हुए परीक्षाओं को एक से दो हफ्ते टाली जा सकती है।
READ MORE: करीना कपूर खान ने तैमूर अली खान और जहांगीर को लेकर किया बड़ा खुलासा, कहा- मेरे बच्चे हैं ‘राक्षस’
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, CGBSE द्वारा कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा की तारीखें जारी कर दी गई हैं। जारी की गई सूचना के अनुसार, कक्षा 10वीं की परीक्षा 02 मार्च से शुरू होगी और कक्षा 12वीं की परीक्षा 03 मार्च, 2022 से शुरू होगी।
जो अभ्यर्थी बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in से परीक्षा कार्यक्रम की जांच कर सकते हैं। बोर्ड परीक्षा ऑफलाइन मोड में COVID-19 के लिए सभी सुरक्षा उपायों का पालन करते हुए आयोजित की जाएगी।

Related Articles

Back to top button