छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से गुरुवार को 10वीं कक्षा की परीक्षाएं शुरू हुई। कोरोना की वजह से करीब दो साल बाद पहली बार ऑफ लाइन एग्जाम शुरू हो गया है। गुरुवार को 10वीं कक्षा की पहली परीक्षा हुई। बच्चों ने हिंदी का परचा हल किया।
परीक्षा हाल से निकलने के बाद ज्यादातर स्टूडेंट्स खुश दिखाई दिए। उन्होंने बताया कि हिंदी का परचा सरल था। लेकिन प्रैक्टिस नहीं होने की वजह से उन्हें लिखने में थोड़ी बहुत परेशानी जरूर हुई। मगर उनका पेपर अच्छा गया है।
कोरोना की वजह से अब दो साल बाद माध्यमिक शिक्षा मंडल ऑफलाइन एग्जाम आयोजित कर रहा है। सुबह 9.15 से 12.15 के बीच 10वीं के विद्यार्थियों ने अपना पहला परचा हल किया।
परीक्षा देने के बाद हॉल से बाहर निकले गर्ल्स स्कूल सरकंडा की छात्राओं ने बताया कि कोरोना काल के बाद पहली बार ऑफलाइन एग्जाम हुआ। उन्हें इस बात का डर था कि सवाल कैसे हल करेंगे। मगर, प्रश्न पत्र सरल आया था। इस वजह से उन्हें ज्यादा दिक्कत नहीं हुई।
राजेंद्र नगर हाईस्कूल के बच्चों ने भी पूछे गए सवालों को सरल बताया। बच्चों ने बताया कि कोरोना पर निबंध पूछा गया था। साथ ही साथ ज्यादातर सरल प्रश्न पूछे गए थे।
स्टूडेंट्स को उम्मीद थी कि शायद ऑनलाइन परीक्षा हो और इसी उम्मीद में वे अपनी तैयारी कर रहे थे। लेकिन उन्हें परचा हल करने में परेशानी नहीं हुई। उन्हें इस बात का डर है कि हिंदी के सवाल तो ठीक है। मगर अभी इंग्लिश, गणित समेत कठिन सब्जेक्ट की परीक्षाएं भी देनी है।