छत्तीसगढ़बिग ब्रेकिंग
CGPSC के टॉपर लिस्ट में राजधानी का वर्चस्व, टॉपर नीरनिधि रहे पहले स्थान पर
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने शुक्रवार को राज्य प्रशासनिक सेवा परीक्षा-2019 के फाइनल रिजल्ट जारी कर दिए। इसमें रायपुर के नीरनिधि नन्देहा स्टेट टॉपर बने हैं। मेंस में सफल 732 अभ्यर्थियों को 2 सितंबर से इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था।उल्लेखनीय है कि 18 सेवाओं के लिए 242 पदों पर भर्ती होना है। इसकी प्रारंभिक परीक्षा में 3 हजार 804 लोग पास हुए।
इस बार 26 साल के नीरनिधि नंदेहा ने टॉप किया है। उन्होंने 988 मार्क्स के साथ प्रदेश की सबसे बड़ी प्रशासनिक सेवा की इस परीक्षा में बाजी मारी है। लोक सेवा आयोग ने 242 पदों के लिए परीक्षा ली थी। इसमें बेहतर प्रदर्शन करने वाले 700 से अधिक कैंडिडेट्स की मेरिट लिस्ट जारी कर दी गई है। जल्द ही इनकी रैंक और आरक्षण के नियमों के आधार पर पोस्ट अलॉटमेंट की लिस्ट भी जारी कर दी जाएगी।
Sirpur is bliss! At Shiv Panchyatan Mandir. @CGtourism @DPRChhattisgarh @ChhattisgarhCMO @incredibleindia @MahasamundDist pic.twitter.com/DnnQF484Jh
— Neer Nandeha (@neer_nandeha) January 10, 2021