छत्तीसगढ़

स्वर्गीय चंदूलाल चंद्राकर की पुण्यतिथि आज, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया नमन

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चंदूलाल चंद्राकर की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन किया। सीएम बघेल ने कहा – मेरे गुरु, छत्तीसगढ़ के प्रखर पत्रकार, पूर्व सांसद स्व. चंदूलाल चंद्राकर जी की पुण्यतिथि पर सादर नमन।
छत्तीसगढ़ के माटी पुत्र चंदूलाल जी ने लोकसभा में सांसद रहते हुए महत्वपूर्ण विभागों के मंत्री पद का दायित्व निर्वहन करते हुए देश और प्रदेश की सेवा की।
READ MORE: मिस यूनिवर्स बनते ही बोल्ड हो गईं हरनाज संधू, सिर्फ कोट पहनकर कराया बोल्ड फोटोशूट , वायरल हुईं तस्वीरें
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि चंदूलाल जी मूल्य आधारित निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के लिए भी जाने जाते हैं। उन्होंने कई ज्वलंत मुद्दों पर निडरता से आवाज उठाई।
उन्होंने अपने प्रखर व्यक्तित्व और निर्भीक पत्रकारिता से देश में छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है। उनकी स्मृति में राज्य सरकार ने पत्रकारिता के क्षेत्र मे चंदूलाल फेलोशिप स्थापित की है। यह इसलिए ताकि पत्रकारिता की आगामी पीढ़ी तक उनके संस्कार जा सकें।
आगे मुख्यमंत्री ने कहा कि मातृभूमि के लिए सेवा भावना, उनके अमूल्य विचार नई पीढ़ी को हमेशा प्रेरित करते रहेंगे।

Related Articles

Back to top button