छत्तीसगढ़

कोरोना के बूस्टर डोज के नाम ठगी, छत्तीसगढ़ पुलिस ने लोगों को दिया सुझाव…

कोरोनावायरस के नाम पर ठगी करने वाले फिलहाल बाज नहीं आ रहे हैं। अब कोरोना के बूस्टर डोज के नाम पर ऑनलाइन हैकर काफी सक्रिय हो गए हैं।
 साइबर ठग मेल, मैसेज भेजकर कोरोना के बूस्‍टर डोज का रजिस्‍ट्रेशन लिंक भेजते है। फिर आपकी डिटेल भरवाकर ओटीपी शेयर करने को बोलते है। बाद में आपके अकाउंट खाली कर देते है।
छत्तीसगढ़ पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि बूस्टर डोज को लेकर किसी के बहकावे में ना आए। अगर किसी तरह के कॉल ठग द्वारा आता है, तो इसकी जानकारी तुरंत सायबर पुलिस में करें।
पुलिस ने बताया कि एक नया किस्म का कोविड- वैक्सीनेशन के नाम पर फ्रॉड शुरू हुआ है जिसमें आपको एक कॉल आएगा उसमें कॉल करने वाला आपको आपके पहले लगे दोनों डोज की डेट और स्थान सही-सही बताएगा।
उसके बाद वह आपको कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन से बचने के लिए एक तीसरे बूस्टर डोज लगाने का अनुरोध करेगा और उसके बारे में समय और स्थान बताएगा फिर आपको बूस्टर डोज के लिए रजिस्टर्ड करने के नाम पर आपके मोबाइल पर एक ओटीपी भेजा जाता है।
बाद में वह ओटीपी कॉल करने वाला आपसे पूछेगा कृपया किसी भी स्थिति में उसे ओटीपी ना बताएं यह एक नया किस्म का फ्रॉड है आपके द्वारा ओटीपी बताते ही आपके बैंक अकाउंट से राशि निकाल ली जा रही है कृपया सावधान रहें।

Related Articles

Back to top button