भिलाई। छत्तीसगढ़ में भिलाई के कुम्हारी ओव्हर ब्रिज जीई रोड स्थित ग्रामीण बैंक में सेंधमारी का मामला सामने आया है। ग्रामीण बैंक में अज्ञात चोर वैटिलेशन काट कर पीछे से प्रवेश किया और लाकर रूम का ताला तोड़ दिया।फिर वे भीतर लाकर पहुंचे मगर चोरी कर पाने में उन्हें सफलता नहीं मिली। बैंक कर्मी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। कुम्हारी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक, छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक शाखा कुम्हारी की प्रबंधक नेहा कुमारी ने आज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया। उसने बताया कि 6 नवंबर को पूरा स्टाफ बैंक बंद कर घर गया। 7 नवंबर को बैंक बंद था। लेकिन सोमवार को जब साढ़े नौ बजे दैनिक मजदूर टिकेन्दर पाल बैंक पहुंचे तो उन्होंने देखा कि बैंक के लाकर रूम के शटर का ताला कटा हुआ और शटर आधा खुला हुआ था।
टिकेन्दर ने इसकी सूचना प्रबंधक नेहा को दी। इसपर वह तुरंत बैंक पहुंची और देखा कि पीछे अज्ञात चोर ने वैटिलेशन राड और लोहे की चादर काट कर भीतर प्रवेश किया था मगर राहत की बात यह है कि लाकर रूम से कुछ भी चोरी नहीं हुआ है। चोर ने 6-7 तारीख के बीच चोरी करने की कोशिश की है। थाना प्रभारी मनीष सोनवानी ने कहा कि पुलिस ने सूचना मिलने पर तुरंत मौके का मुआयना किया। उन्होंने अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 380, 457, 511 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
Back to top button