Uncategorized

छत्तीसगढ़: युवक ने कर दी डंडे से वार कर दोस्त की हत्या, ये थी वजह…

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले से से हत्या का मामला सामने आया है। यहां डोंगरगढ़ क्षेत्र में बीती रात एक युवक की हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि मृतक के दोस्त ने ही मामूली विवाद के चलते  हत्या की घटना को अंजाम दिया है। वारदात के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, डोंगरगढ़ थानांतर्गत मुरमुंदा में सुनील साहू नामक युवक की हत्या की खबर गुरुवार सुबह सामने आई। लहुलुहान हालत में मृतक का शव मौके पर मिलने के बाद पुलिस को सूचना दी गई।
READ MORE: छत्तीसगढ़: दो दिवसीय अंतर्दलीय नाट्य प्रतिस्पर्धा का समापन, इन्हें मिली ट्रॉफी… 
मृतक कल अपने एक साथी शंकर निषाद के साथ गांव के बाहर शराब पी रहा था। ग्रामीणों ने दोनों को एक साथ जाते हुए  देखा था। हत्या की खबर के बाद आरोपी शंकर निषाद को पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपी के हवाले से पुलिस ने बताया कि दोनों के बीच शराब पीने के दौरान किसी बात को लेकर झगड़ा शुरू हो गया। इस दौरान गुस्से में आकर आरोपी शंकर निषाद ने अपने साथी की डंडे से कई वार कर दिया। जिसके चलते उसकी मौत हो गई।
डोंगरगढ़ एसडीओपी केके पटेल ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि आपसी कहा-सुनी की वजह से हत्या की गई। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। इधर मुरमुंदा में हुए हत्या के बाद गांव में भय व्याप्त है।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button