रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामलों की रफ्तार अब धीमी होने लगी है। यहां के कई जिलों में कोरोना की वजह से नाइट कर्फ्यू जारी कर दिया गया था जिसे अब हटा दिया गया है। अब कोरोना वायरस को लेकर छग स्वास्थ्य विभाग द्वारा मेडिकल बुलेटिन जारी किया गया है।
बुलेटिन के अनुसार, आज 3783 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान की गई है। जिसमें सबसे ज्यादा मरीज राजधानी रायपुर, रायगढ़, दुर्ग, राजनांदगांव और कवर्धा से है। 4776 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। वहीं, 15 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हुई है।