रायपुर। प्रदेशभर में कोरोना के साथ-साथ अब ब्लैक फंगस का कहर शुरू हो गया है। पूरे प्रदेश में ब्लैक फंगस के 102 मरीजों का इलाज जारी है। वहीं रायपुर एम्स में इलाज करा रही एक 70 वर्षीय महिला की शुक्रवार को मौत हो गई। वहीं भिलाई की एक महिला ने रायपुर के ही एक निजी अस्पताल में दम तोड़ दिया है। करीब 56 साल की इस महिला को कोरोना के बाद सांस संबंधी दिक्कतों की वजह से रायपुर में भर्ती कराया गया था।
छत्तीसगढ़ में शुक्रवार शाम तक ब्लैक फंगस के 102 मरीजों का इलाज जारी था। इनमें से 78 मरीजों का उपचार रायपुर एम्स में चल रहा है। रायपुर और दुर्ग जिले को सबसे अधिक प्रभावित बताया जा रहा है। प्रदेश में ब्लैक फंगस से मौत का पहला मामला भी दुर्ग के भिलाई में ही आया था।
महामारी घोषित करने की तैयारी
ब्लैक फंगस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि “ब्लैक फंगस को महामारी की सूची में शामिल करने की प्रक्रिया चल रही है। इसपर विधि विभाग का अभिमत मांगा गया था। वह मिलते ही अधिसूचना जारी हो जाएगी।”
Back to top button