रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर जारी हैं| एक बार फिर आज 18+ के वैक्सीनेशन पर फिर से ब्रेक लग गया है। बता दें की रायपुर समेत कई जिलों में APL वर्ग का टीका खत्म हो गया है, इसलिए आज से APL वर्ग के लोगों को टीका नहीं लगेगा।
एक दिन पहले सूचना देने के बाद भी आज APL वर्ग के लोगों की भीड़ टीकाकरण केन्द्रों में उमड़ पड़ी। हालांकि अभी BPL और अंत्योदय वर्ग के लोगों का टीकाकरण धीमी रफ्तार से हो रहा है।