छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़: 5 महीने की गर्भवती DSP शिल्पा साहू उतरीं सड़कों पर, फर्ज को कर्त्तव्य समझ लोगों को कर रहीं है जागरूक

दंतेवाडा| छत्तीसगढ़ में कोरोना ने कोहराम मचा दिया हैं| लगातार कोरोना संक्रमितों व मृतकों के आकड़ों में बढ़ोत्तरी म हो रही हैं| इसी बीच अपना फर्ज निभाने 5 महीने की गर्भवती दंतेश्वरी महिला कमांडो की डीएसपी शिल्पा साहू सड़कों पर उतर कर चिलचिलाती धूप में लोगो को कोरोना के प्रति जागरूक और घर पर रहने की अपील कर रही हैं|

आपको बता दें की इस समय डीएसपी शिल्पा साहू को घर पर रहकर आराम करने की जरुरत हैं लेकिन वो अपनी फर्ज अदा कर रही हैं|

लापरवाही बरतने वालों पर कर रहीं हैं कार्यवाही

अपनी टीम के साथ मौजूद रहकर डीएसपी शिल्पा साहू ने मास्क नहीं लगाने वालों और बेवजह घरों से निकलने वालों पर चालानी कार्रवाई की हैं| शिल्पा ने लोगों से कहा कि हम सड़क पर हैं, ताकि आप सुरक्षित रहें, इस बात को समझिए|

छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घ्हनते के भीतर 165 की मौत

छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। सोमवार को छत्तीसगढ़ में 13834 कोरोना के नए मरीज मिले है साथ ही 11815 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटै है।

वहीँ 165 लोगों की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक राजधानी रायपुर में 2378 नए मरीज मिले है।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button