रायपुर। छत्तीसगढ़ के एंटी करप्शन ब्यूरो की नई टीम बनाई जा रही है। यहां पुलिस विभाग में पदस्थ इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, एएसआई, हेड कॉन्स्टेबल और कॉन्स्टेबल का तबादला किया जा रहा था। अब इसके एसपी और एएसपी के ट्रांसफर को रोक दिया गया है।
राज्य शासन ने इस संबंध में सोमवार को एक आदेश भी जारी कर दिया। इसे लेकर एक लिस्ट भी जारी की गई है। इस लंबी चौड़ी लिस्ट में कई अफसरों के नाम शामिल हैं। इन नामों को एंटी करप्शन ब्यूरो से हटाकर अलग-अलग जिलों में भेज दिया गया है। कई इंस्पेक्टर और आरक्षकों को अलग-अलग जिलों से एंटी करप्शन ब्यूरो में पोस्टिंग दी गई है।
दरअसल, राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए आदेश के पश्चात एंटी करप्शन ब्यूरो के एसपी पंकज चंद्रा और एडिशनल एसपी अमृता सोरी को मुंगेली और डोंगरगढ़ तबादला किया गया था। अब उस आदेश को निरस्त कर दिया गया है। साथ ही साथ 13 इंस्पेक्टर और आरक्षकों को एंटी करप्शन ब्यूरो से हटाकर पुलिस हेड क्वार्टर और विभिन्न जिलों में भेजा गया है। इनके स्थान पर 37 नए कर्मचारियों का नाम एंटी करप्शन ब्यूरो में शामिल किया गया है।
Back to top button