Chhattisgarh BJP State incharge D Purandeshwari Raipur Visit:
रायपुर। भाजपा प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी आज छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर आने वाली हैं। बताया जा रहा है कि भाजपा के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिव प्रकाश और प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी का दो दिवसीय दौरा रहेगा।
प्रभारीगण आज से दो दिवसीय दौरे पर रायपुर प्रवास पर पहुंचने वाले हैं। सांसद विधायक व कोर ग्रुप की बैठक में शामिल होंगे।
जानकारी के मुताबिक, इस बैठक में शामिल होने से पूर्व आज शाम 4:30 बजे महामंत्रियों की बैठक आयोजित की जाएगी। बताया जा रहा है कि इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय, प्रदेश महामंत्री पवन साय, महामंत्री किरण देव, भूपेंद्र सवन्नी, नारायण चंदेल खास तौर पर मौजूद रहेंगे।
इस बैठक में प्रदेश की वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों के अतिरिक्त जिलेवार रिपोर्ट पर चर्चा होने वाली है। महामंत्रियों की इस बैठक के दौरान विधायक दल सांसद और कोर ग्रुप के बैठक के एजेंडे तय किए जाएंगे।