आज युवा कांग्रेस मीडिया विभाग के तत्वाधान में भारतीय जनता पार्टी एवं प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी की ‘थूक’ बुद्धि के विरोध में उनका पुतला दहन किया गया। उन्होंने कहा जनता के जनादेश से बौखलायी हुई भाजपा अच्छी तरह से जानती हैं की छत्तीसगढ़ की जनता उनके 15 वर्ष के कुशासन को नहीं भूली हैं एवं आगामी चुनाव में भी उनकी बदतर स्थिति होने वाली हैं। इसी मानसिक कंगाली के कारण भाजपा के राष्ट्रीय स्तर के नेता अनर्गल एवं अभद्र बयानबाज़ी कर रहे हैं ।
छतीसगढ़ की जनता ने भाजपा को आइना दिखा दिया हैं और देश की जनता भी अगले चुनाव में आचरणहिन भाजपा को सत्ता से बाहर कर आइना दिखाएगी। भावेश बघेल डिस्ट्रिक्ट मीडिया चेयरमैन,सुमीत साव स्टेट वॉइस चेयरमैन युथ कांग्रेस मीडिया, रुचिर दुबे स्टेट कोर्डिनेटर युथ कांग्रेस मीडिया,अभिषेक कसार रायपुर जिला महासचिव युथ कांग्रेस , हिमांशु जैन, जयेश तिवारी, पार्थ दीवान,आयुष वर्मा, दिव्यनाथ वर्मा कुशाग्र पांडेय, महेश साहू, शशांक गुप्ता, अभिजीत साहू, आकाश शर्मा, प्रांजल शर्मा, शुभम सोनी, नवनीत शर्मा, कान्हा वर्मा, अमित मंडल, सिद्धार्थ दीवान, एवं मीडिया विभाग के सभी कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।