बिलासपुर। पत्नी की मौत के बाद अकेला पन दूर करने व देखभाल के लिए दूसरी शादी करने लड़की तलाश रहे रिटायर्ड अधिकारी 1 लाख 20 हजार की ठगी का शिकार हो गया। पीडि़त की शिकायत पर सिविल लाइन पुलिस अपराध दर्ज कर महिला ठग की तलाश कर रही है।
पुलिस के अनुसार जरहाभाठा 72 वर्षीय सेवानिवृत्त अधिकारी मिर्जा अमीन बेग पिता मिर्जा इस्माइल बेग शिक्षा विभाग से रिटायर्ड होकर पत्नी के साथ जिंदगी गुजार रहे थे। वर्ष 2007 में पत्नी की मौत हो गई, कोई संतान नहीं होने के कारण उन्होंने देखभाल व अकेलेपन को दूर करने के लिए दूसरी शादी करने की सोची।
शादी करने के लिए विधवा या तालाकशुदा महिला की तलाश करने के दौरान मैरिज ब्यूरों का विज्ञापन देखकर सम्पर्क किया तो मैरिज ब्यूरो के कर्मचारी ने रजिस्टे्रशन के नाम पर 8 हजार 5 सौ रुपए लिए व बिल्हा निवासी 61 वर्षीय महिला रिटायर्ड अधिकारी का नम्ंबर दिया। महिला से बात होने पर उन्होंने बताया की वह अपने मामा की तबीयत खराब होने के कारण जबलपुर में है, जल्द ही वह बिलासपुर आ रही है। महिला मामा का उपचार करने के नाम पर मिर्जा से रुपए लेने लगी।
महिला ने मिर्जा से लगभग 1 लाख 20 हजार रुपए ले लिए। रुपए ऐठंने के लिए महिला ने दुबारा मिर्जा को फोन कर बताया की उनका नाती पढऩे के लिए विदेश जाना चाहता है बताते हुए रुपए की मांग करने लगी साथ ही कहा की पेंशन की राशि मिलने पर वह तत्काल रुपए लौटा देगी। रुपए की डिमांड होने पर मिर्जा ने रुपए देने से इंकार कर दिया। महिला को रुपए देने से इंकार करने के बाद उसने फोन उठाना बंद कर दिया। ठगी का एहसास होने पर मिर्जा ने सिविल लाइन थाने पहुंच कर मामले की शिकायत दर्ज कराई है। सिविल लाइन पुलिस मामले में धारा 420 के तहत अपराध दर्ज कर जांच कर रही है।
Back to top button