छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ : कर्मचारियों से चिकन-मटन और कबूतर मंगवाने वाली SDM पर कलेक्टर ने की कार्रवाई, जानिए पूरा मामला

जशपुर। छत्तीसगढ़ के बगीचा में SDM ज्योति बबली कुजूर का शुक्रवार को जशपुर ट्रांसफर कर दिया गया। जबकि तहसीलदार टीडी मरकाम को एक दिन पहले कोरिया के बैकुंठपुर भेजा गया है।

Read More: रायपुर ब्रेकिंग : भनपुरी स्थित कैमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दुर्ग जिले से भी बुलानी पड़ी मदद

बात दें तहसीलदार मरकाम उन्हीं कर्मचारियों में शामिल हैं, जिन्होंने SDM के खिलाफ आवाज उठाई थी। कलेक्टर को दी गई शिकायत में कहा था कि सब्जी, फल से लेकर मुर्गा-मटन, कबूतर तक की डिमांड के साथ बिल का भुगतान तक मैडम कराती हैं।

Read More: पेट्रोल और डीजल के दामों में लगी आग, रायपुर में 91 के पार पहुंचा पेट्रोल… लोग परेशान

आपको बता दें कि RI और पटवारी संघ ने कुजूर के खिलाफ मोर्चा खोला था।इस पर कलेक्टर महादेव कावरे ने कार्रवाई की है। बता दें कि जशपुर जिले में महिला एसडीएम ज्योति बबली कुजूर के खिलाफ उनके अधीनस्थ 3 तहसीलदार 3 राजस्व निरीक्षक और 30 पटवारी लामबंद हो गए थे।

Read More: टूलकिट मामला : पुलिस ने टूलकिट मामले में रमन सिंह को भेजा नोटिस, 24 मई को होगी पूछताछ…

सभी अधिकारी कर्मचारियों ने महिला एसडीएम के खिलाफ लामबंद होकर एसडीएम की शिकायत कलेक्टर से की थी।बगीचा एसडीएम ज्योति बबली कुजूर पर होली में दो लाख रु नगद, घर के सामान का बिल भुगतान और घर के खाने के लिए चिकन मटन और कबूतर मंगवाने का आरोप भी लगाया था।

Read More: 22 मई राशिफल: इन राशियों को मिलने वाली है दुनिया की सभी खुशियाँ और ढेर सारा धन, जानिए अपने राशि का हाल

इस मामले में पटवारी संघ के अध्यक्ष ने मांग की थी कि बगीचा एसडीएम ज्योति बबली कुजूर को पहले पद से हटाया जाए और फिर उसके बाद मामले की जांच शुरु की जाए।

Read More: जोंक भगाएगा रोग: अब जोंक से होगा ब्लैक फंगस का इलाज! जानिए किस तरह डॉक्टर्स करेंगे इसका इस्तेमाल?

कर्मचारी ने SDM ज्योति बबली कुजूर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। दो पेज में 8 प्वाइंट्स के जरिए बगीचा व सन्ना के तहसीलदार, राजस्व अधिकारियों, राजस्व निरीक्षकों, पटवारियों और कर्मचारियों ने शिकायत की है।

Read More: Big Breaking: छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में 185 पुलिसकर्मियों को ASI से SI पद पर किया गया पदोन्नत, DGP ने जारी किया आदेश… यहाँ देखें पूरी लिस्ट

इसमें कहा है कि घर के सामान से लेकर रुपए तक वसूलती हैं। कलेक्टर से निवेदन गया है कि SDM मैडम को जिले में अटैच कर उनके खिलाफ जांच कराकर कार्रवाई की जाए। वह प्रताड़ित हो रहे हैं और डर के वातावरण में काम करने को मजबूर हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button