गुप्तचर विशेषछत्तीसगढ़बिग ब्रेकिंग
CM बघेल की कुर्सी बचाने प्रदेश प्रभारी के चरणों में गिरे विधायक, राहुल गाँधी के साथ भूपेश की मीटिंग ख़त्म, नेतृत्व परिवर्तन पर मीडिया से बघेल बोले…
दिल्ली में चल रहा छत्तीसगढ़ की राजनीति का खेल खत्म होता नजर नहीं आ रहा है। राहुल गांधी के साथ चल रही मीटिंग के बाद भूपेश बघेल बाहर आए हैं, मीडिया से मुखातिब होते हुए बघेल ने कहा कि, राहुल गांधी अगले हफ्ते छत्तीसगढ़ का दौरा करेंगे। बता दें कि छत्तीसगढ़ की पूरी राजनीति आज दिन भर दिल्ली में ही केंद्रित रही। प्रदेश के बड़े नेता जिसमें मंत्री, विधायक यहां तक कि नगर निगम के महापौर भी शामिल है, दिल्ली दरबार के चक्कर लगाते हुए नजर आए। भूपेश बघेल की कुर्सी बचाने के लिए इसे राजनैतिक शक्ति परीक्षण बताया गया।
#WATCH | Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel meets Congress MLAs from his state who have gathered at the AICC HQ in Delhi. pic.twitter.com/tOjIbt6e4d
— ANI (@ANI) August 27, 2021
Read More छत्तीसगढ़ में सरकार बदलने के पक्ष में राहुल गांधी, पुनिया के घर पर तैयार हो रही सीएम बघेल के समर्थकों की लिस्ट!
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मीडिया को बताया कि राहुल गांधी छत्तीसगढ़ के दौरे पर कई विकास की योजनाओं की समीक्षा भी करेंगे। इससे पहले आज दिन भर दिल्ली की राजनीतिक गलियों में छत्तीसगढ़ की राजनीति की ही चर्चा देखने को मिला। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ ही प्रदेश के 54 विधायक दिल्ली में डटे हुए हैं और लंबी चली मीटिंग के बाद जिसमें प्रियंका गांधी भी शामिल हुई। आखिरकार कोई बदलाव की बात सामने नहीं आई।
आपको बता दें कि इससे पहले कांग्रेस पार्टी के विधायक बसों में लदकर प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया से मिलने पहुंचे थे। इस बीच साथ में लंच भी हुआ। भिलाई के विधायक देवेंद्र यादव पूर्णिया के पैरों पर गिर पड़े। उन्होंने जमीन पर बैठकर ही प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल की कुर्सी बचाने की गुहार लगाई।, लेकिन इन सबके बीच मुख्यमंत्री पद के दावेदार TS सिंघदेव छत्तीसगढ़ सदन चले गए। उन्होंने वहां कहा राहुल या एआईसीसी कोई भी पदाधिकारी बुलाएगा तो वे जरूर जाएंगे
I told him everything. There were political as well state administrative discussions. In the end, I requested Rahul Gandhi to visit Chhattisgarh. He gladly accepted the invitation, he will be there next week: Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel after meeting with Rahul Gandhi in Delhi pic.twitter.com/PNzTa6Cf57
— ANI (@ANI) August 27, 2021