Uncategorizedगुप्तचर विशेषछत्तीसगढ़बिग ब्रेकिंगसियासत
Chhattisgarh Congress Dispute: राहुल गांधी ने की ढ़ाई साल फार्मूले की पुष्टि, आलाकमान का मत है समझौते के अनुसार भूपेश बघेल स्वेच्छा से बाबा के लिए दे त्याग पत्र
Chhattisgarh Congress Dispute: छत्तीसगढ़ में सत्ता का संघर्ष शांत होने का नाम नहीं ले रहा है सभी की नजरें आलाकमान पर है कि कब दिल्ली दरबार से कोई बड़ी खबर सामने निकल कर आती है लेकिन दिल्ली के वरिष्ठ पत्रकार आदेश अग्रवाल ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि आलाकमान अभी भी ढाई ढाई साल के फार्मूले पर कायम है और जल्द ही भूपेश बघेल को स्वेच्छा से मुख्यमंत्री पद छोड़ना पड़ सकता है दरअसल प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल और टीएस सिंह देव के साथ हुई राहुल गांधी की बैठक के बाद इस फार्मूले की पुष्टि के दावे किए जा रहे हैं।
इस वक़्त की सबसे बड़ी खबर…
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और टी एस सिंह देव के साथ हुई बैठक में राहुल गांधी ने ढाई साल के फ़ार्मूले की पुष्टि करी। आलाकमान का मत है कि समझौते के अनुसार भूपेश बघेल स्वेच्छा से टी एस सिंह देव के लिए त्याग पत्र दे दें…
— Aadesh Rawal (@AadeshRawal) August 26, 2021
इधर राजधानी रायपुर में भी राजनैतिक सरगर्मिया तेज देखने को मिल रही है प्रदेश के वरिष्ठ मंत्रियों और विधायकों के दिल्ली जाने का दौर जारी है गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू 18 से दिल्ली में है, कई मंत्री और विधायक विकास उपाध्याय 12 बजे दिल्ली रवाना हो चुके हैं।
आलाकमान के कहने पर छोड़ दूंगा पद
छत्तीसगढ़ कांग्रेस में चल रहे विवादों पर सीएम भूपेश बघेल उखड़े नजर आए हैं। उन्होंने कहा कि ढाई-ढाई साल का राग अलापने वाले लोग सरकार को अस्थिर करने की कोशिश कर रहे हैं। भूपेश बघेल ने कहा कि सोनिया और राहुल गांधी ने मुझे जैसे किसान के बेटे को सरकार चलाने की जिम्मेदारी सौंपी है। यह सरकार छत्तीसगढ़ के लोगों की है। हमारी सरकार बहुत ही शानदार ढंग से काम कर रही है। मुझे खुशी है कि सोनिया जी और राहुल जी ने ये जिम्मेदारी दी है। उनके आदेश से ही मैं इस पद पर हूं। वे लोग जब कहेंगे, मैं इस पद का त्याग कर दूंगा। इस पर किसी कोई संशय नहीं रहे।
क्या है ढाई-ढाई साल का फॉर्म्युला
15 साल बाद CHHATTISGARH में दिसंबर 2018 में कांग्रेस सत्ता का स्वाद चखी थी। CM की रेस में कई लोग थे लेकिन प्रबल दावेदार भूपेश बघेल और टीएस सिंह देव थे। विधानसभा चुनावों के दौरान दोनों की जोड़ी की चर्चा खूब होती थी। दोनों ने चुनावों में जमकर मेहनत की थी। मगर सीएम पद को लेकर दूसरे राज्यों की तरह छत्तीसगढ़ में भी पेंच फंस गया था। इसके बाद राहुल गांधी के दरबार में यह फैसला हुआ था कि भूपेश बघेल सीएम होंगे। राहुल गांधी ने दोनों को साथ में लेकर तस्वीर ट्वीट किया था।

सूत्र बताते हैं कि सहमति इस बात को लेकर बनी थी कि छत्तीसगढ़ में ढाई साल भूपेश बघेल और ढाई साल टीएस सिंह देव सीएम रहेंगे। जून में भूपेश सरकार के ढाई साल पूरे हो गए हैं। इसके बाद से पार्टी के अंदर विवाद बढ़ता जा रहा है। बाबा यानी टीएस सिंह देव इसे लेकर सीधे कुछ नहीं बोलते हैं लेकिन भूपेश समर्थक यह आरोप लगाते रहते हैं कि वह कामकाज में दखल दे रहे हैं। वह सिर्फ इतना कहते रहे हैं कि जो भी होगा, फैसला हाईकमान ही लेगा।
नहीं बदले जाएंगे CM
वहीं, Rahul Gandhi से मुलाकात के बाद यह संदेश दिया गया है कि छत्तीसगढ़ में कोई नेतृत्व परिवर्तन नहीं होगा। मीटिंग के बाद प्रभारी पीएल पुनिया ने कहा था कि संगठन के विस्तार को लेकर चर्चा हुई है। नेतृत्व परिवर्तन को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई है। मगर एक सवाल उठ रहा था कि अगर संगठन विस्तार को लेकर चर्चा थी कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उस मीटिंग में क्यों मौजूद नहीं थे।
Read More संबंध बनाते समय कंडोम की जगह प्राइवेट पार्ट पर लगाया चिपचिपा पदार्थ, हो गई मौत
ढाई साल बाद जोर पकड़ा विवाद
जून में ढाई साल पूरे होने के बाद से कांग्रेस में बगावत की आग सुलग रही है। मगर बाहर कुछ भी निकलकर नहीं आ रहा था। 25 जुलाई 2021 को कांग्रेस विधायक बृहस्पति सिंह की गाड़ी पर हमला हुआ। बृहस्पति सिंह सीएम भूपेश बघेल के खेमे के हैं। पहले उन्होंने कहा कि यह हमला स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव के भतीजे ने किया है। रायपुर पहुंचने के बाद उन्होंने कहा कि सीएम बनने के लिए स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव मेरी हत्या करवाना चाहते हैं। इसके बाद बृहस्पति सिंह के घर कई विधायक जमा हो गए।
