छत्तीसगढ़बिग ब्रेकिंग

अब रात में भी करवा सकते हैं Corona Test, बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कलेक्टर ने लिया फैसला

रायपुर. राजधानी में संक्रमण को देखते हुए कलेक्टर सौरभ कुमार के निर्देश पर जिला अस्पताल में रात्रिकालीन कोरोना की नि:शुल्क जांच केंद्र खोला गया है। जिला अस्पताल के डॉ. एनके ओझा को इसका नोडल अधिकारी बनाया गया है। कलेक्टर के निर्देश पर निगम आयुक्त प्रभात मलिक ने जिला अस्पताल प्रबंधन को निर्देशित करके जांच केंद्र शुरू कराया है। रात्रिकालीन नि:शुल्क कोरोना जाँच केंद्र में पहुंचकर कोई भी व्यक्ति अपनी जांच करा सकता है।

तीन अस्पताल और एक कोविड केयर सेंटर तैयार
जिला अस्पताल, माना सिविल अस्पताल, आयुर्वेदिक अस्पताल और फुंडहर कोविड केयर सेंटर को अलर्ट मोड पर रखा गया है। यहां पर मरीजों को भर्ती के लिए पूरी तरह तैयारी कर ली गई है। जिला अस्पताल में 80, माना में 180 तथा आयुर्वेदिक अस्पताल में 300 मरीजों को बिस्तरों तक ऑक्सीजन सीधे पहुंचाने की व्यवस्था की गई है। फुंडहर कोविड केयर सेंटर में 200 बेड लगाए गए हैं। आयुष यूनिवर्सिटी को भी तैयार किया जा रहा है। निगम ने भी इंडोर स्टेडियम में तैयारी शुरू कर दी है। सीएमएचओ डॉ. मीरा बघेल ने बताया कि कोविड केसर सेंटर में एंबुलेंस की तैनाती कर दी गई है। कोविड केयर सेंटर में आक्सीजन कंस्ट्रेटर की व्यवस्था की गई है। यदि कोई गंभीर होता है तो उसे आंबेडकर अस्पताल और एम्स में भर्ती कराया जाएगा।

Related Articles

Back to top button