गुप्तचर विशेषछत्तीसगढ़बिग ब्रेकिंगहेल्थ

Chhattisgarh Corona Update : 3 दिन बाद मौतों का आंकड़ा 200 से कम, संक्रमित 12666

रायपुर . प्रदेश में मौतों की रफ्तार पर रविवार को थोड़ा ब्रेक लगा। बीते 3 दिनों से लगातार 200 से अधिक जानें जा रही थीं। गुरुवार को 207, शुक्रवार को 219 और शनिवार को 218 जानें गईं।

रविवार को आंकड़ा 199 तक पहुंचा। इनमें भी सर्वाधिक 44 मौतें रायपुर में दर्ज हुईं। मगर, बिलासपुर, बालोद, कोरबा और धमतरी में रोजाना बड़ी संख्या में लोग दमतोड़ रहे हैं। अब तक इस बीमारी से प्रदेश में 7310 मरीज अपनी जान गवां चुके हैं। हर 5वें, 6वें दिन 1000 मौतें रिपोर्ट हो रही हैं। यही राज्य सरकार के लिए चिंता का विषय बना हुआ है।

Read More : शनिवार को 16,731 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान, मौत का आकड़ा सात हजार पार

उधर, प्रदेश में शनिवार की तुलना में रविवार को लगभग 16 हजार टेस्ट कम हुए, जिसका नतीजा था कि 12666 मरीज रिपोर्ट हुए। मगर, जैसे ही टेस्ट बढ़ेंगे संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ेगा। राज्य सरकार रोजाना 70 हजार टेस्ट करने की तैयारी के लिए साधन-संसाधन जुटाने में लगी हुई है। बहुत जल्द 5 और आरटीपीसीआर लैब खुलने जा रही हैं। इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि टेस्ट की क्षमता बढ़ेगी, पेंडेंसी कम होगी और अपने जिले में ही टेस्ट हो सकेंगे।

10 से अधिक मौतों वाले जिले- रायपुर 44, बिलासपुर 35, दुर्ग 21, कोरबा 14, बालोद 13, धमतरी 12 (कुल मौतें 190, 9 पिछले दिनों की।)

Read More : कोरोना अपडेट: छत्तीसगढ़ में बढ़ा कोरोना का ग्राफ, पिछले 24 घंटे में 219 की मौत… मिले 17397 नए पॉजिटिव मरीज

10 हजार से अधिक हो रहे डिस्चार्ज- प्रदेश के लिए अच्छे संकेत इतने हैं कि बीते 8-10 दिनों से हर रोज 10 हजार से अधिक मरीज स्वस्थ हो रहे हैं। जिसकी वजह से एक्टिव मरीजों का ग्राफ लगभग स्थिर बना हुआ है, जो 1.21 से 1.23 लाख के बीच है। 19 अप्रैल को अधिकतम 1.29 लाख एक्टिव मरीज रिपोर्ट हुए थे, उसके बाद से आंकड़ा कम होता गया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button