छत्तीसगढ़बिग ब्रेकिंग

छत्तीसगढ़: CRPF जवानों ने इनामी नक्सली को पकड़ा, भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद, कई बड़े अपराधों में था शामिल

दंतेवाड़ा। सीआरपीफ के जवानों ने एक लाख इनामी नक्सली को पकड़ा है। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में रविवार को सुराक्षाबलों को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। अरनपुर थाना क्षेत्र में एरिया डोमिनेशन के लिए निकले CRPF के जवानों ने एक लाख रुपए के इनामी नक्सली को गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान माड़वी मासा के रूप में हुई है और वह एक जनमिलिशिया कमांडर है। माड़वी मासा के पास से सुराक्षाबलों ने बड़ी मात्रा में विस्फोटक भी बरामद किया है। CRPF F 231 बटालियन और यंग प्लाटून 231 बटालियन की यह संयुक्त कार्रवाई है।
READ MORE: छत्तीसगढ़: नाम बदलने पर राजनीति शुरू, प्रदेश सरकार ने 7 योजनाओं के नाम बदले, नेताओं में चलने लगे जुबानी तीर
Theguptchar
सूचना मिलने पर निकली थी फोर्स-
CRPF-231 बटालियन के अधिकारियों को अरनपुर थाना क्षेत्र के जंगलों में वर्दीधारी हथियारबंद नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इसी आधार पर सहायक कमांडेंट संदीप कुमार और द्वितीय कमान अधिकारी राजीव यादव के नेतृत्व में जवान रविवार दोपहर इलाके की सर्चिंग के लिए निकले। इसी दौरान जवान जब कोंडापारा से भीमापारा के बीच पहुंचे तो एक संदिग्ध व्यक्ति जवानों को आता देख जंगल की ओर भागने लगा। जिसे घेराबंदी कर CRPF जवानों ने दबोच लिया।
READ MORE:हरेली त्यौहार में मान्यता- टोनही औरतें सिद्ध करती हैं अपना मंत्र, भूलकर भी इस दिन न करें ये काम…
पूछताछ में इसकी पहचान नक्सलियों के जनमिलिशिया कमांडर माड़वी मासा (34) के रूप में हुई। माड़वी मासा के ऊपर 1 लाख रुपए का इनाम भी घोषित है। सुराक्षाबलों ने गिरफ्तार माओवादी के पास से 1 नग नक्सल बैनर, 2 नग इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर, 15 मीटर बिजली का तार, 13 नग जेलिटीन स्टिक, 3 नग पेंसिल सेल , कोडेक्स वायर, 1 नग पिठ्ठू सहित भारी मात्रा में दैनिक उपयोग का सामान भी बरामद किया गया है।
READ MORE: हैवानियत: नाबालिक के प्राइवेट पार्ट में प्रेशर गन से भरी हवा, बच्चे की आंत फटी…
अब इलाका शांत होगा- एसपी डॉ. अभिषेक
दंतेवाड़ा के SP डॉ अभिषेक पल्लव ने बताया कि माड़वी मासा पिछले कई सालों से माओवादी संगठन में जुड़कर काम कर रहा था। यह नक्सलियों के बड़े लीडरों के आने पर उनके लिए भोजन की व्यवस्था करना, संतरी ड्यूटी करना, रोड़ खोदकर मार्ग बाधित करना पुलिस पार्टी की सूचना नक्सलियों तक पहुंचाने व गांव में मीटिंग आयोजित करने का काम किया करता था। अब यहा का वातावरण थोडा शांत रहेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button