भिलाई के चरोदा के पंचशील नगर (पिश्चम) स्थित शराब भट्ठी जाने वाले रास्ते पर सोमवार शाम करीब 4 बजे स्थानीय निवासियों ने एक कार से आग की लपटों को उठते हुए देखा। इसके बाद लोगों ने दौड़कर आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन तब तक कार पूरी तरह से जल चुकी थी। जब लोगों ने पास जाकर देखा तो स्टेयरिंग सीट पर मौजूद चालक पूरी तरह से जला हुआ मृत पड़ा था।
घटना की सूचना भिलाई-तीन पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है, कि आखिर यह सिर्फ एक हादसा है या हत्या। इसकी जांच के लिए रायपुर से फोरेंसिक एक्सपर्ट को भी बुलाया गया। मौके का जायजा लेने पुलिस अधीक्षक, दुर्ग पहुंचे, उन्होंने कहा कि कार राजा जैन (३८ साल) नामक व्यापारी के नाम से पंजीकृत है, जो बिल्डिंग मटेरियल सप्लाइ का काम करते हैं।
कार मालिक भी है गायब
पुलिस ने बताया कि जिनके नाम से कार है वह भी गायब है और उसका नाम राजा जैन है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। यहां तक कि उसने अपना फोन भी बंद कर रखा है। आशंका होने पर शव की डीएनए जांच की जाएगी जिससे कार में मौजूद शव किसका है यह पता चल सके। फिलहाल, फोरेंसिक एक्सपर्ट को मौके से कोई शिनाख्त करने वाला सामान नहीं मिल पाया है। यहां तक कि मोबाइल भी कार में नहीं था।
शव की पहचान हो रही मुश्किल
बता दें कि कार में मौजूद व्यक्ति का शरीर इतना अधिक जल चुका है कि उसकी पहचान करनी भी मुश्किल हो रही है। पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि फोरेंसिक टीम आने पर अगर कोई चीज मिल जाती है तो परिवार के सदस्य मृतक की पहचान कर पाएंगे। अभी केवल शव देखकर पहचान करना मुश्किल है।
इसके बाद देर शाम रायपुर से पहुंचे फोरेंसिक एक्सपर्ट ने पहले कार का जायजा लिया और उन्होंने देखा कि किस तरह से शव चालक सीट के बाजू की ओर झुका हुआ था। कार के एक ओर का दरवाजा खुला हुआ था और चालक की ओर का दरवाजा बंद था। कार जलकर खाक होने के बावजूद भी चालक की ओर का दरवाजा लॉक होने की वजह से खुल नहीं पाया। इधर, दूसरी तरफ कार का एक दरवाजा पहले से ही खुला हुआ था।