छत्तीसगढ़बिग ब्रेकिंग
छत्तीसगढ़ की फिल्म इंडस्ट्री को बड़ी क्षति, नहीं रहे जानेमाने डायरेक्टर क्षमानिधि मिश्रा, कलाकारों और प्रशंसकों में शोक की लहर
DIRECTOR KSHAMANIDHI PASSED AWAY:
रायपुर। छत्तीसगढ़ सिनेमा के लिए आज का दिन बहुत ही कठिन है। छत्तीसगढ़ सिनेमा के मशहूर डायरेक्टर क्षमानिधि मिश्रा का आज सुबह निधन हो गया। बताया जा रहा है कि वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उन्होंने शंकर नगर स्थित निवास में अंतिम सांस ली। उनके आकस्मिक निधन से प्रदेश के कलाकारों के साथ ही उनके प्रशंसकों में शोक की लहर है।
निर्देशक क्षमानिधि मिश्रा बहुआयामी कला के धनी थे। उन्होंने फिल्मों का निर्देशन करने के साथ ही प्रोडक्शन और गायक के तौर पर भी लंबे समय से सक्रिय भूमिका निभाई। बता दें कि क्षमानिधि मिश्रा ने ऑटो वाला भाटो, भंवर, मोर संग चल मितवा, लेड़गा नंबर 1, मयारू भौजी जैसी कई फिल्में बनाई हैं।
छत्तीसगढ़ फिल्म निर्माता संघ के अध्यक्ष संतोष जैन ने कहा कि ‘क्षमानिधि मिश्रा के – निधन से छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री को अपूर्णिय क्षति हुई है, वे जितने बड़े कलाकार थे उतने ही संवेदनशील इंसान थे। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें और उनके परिजनों को इस वज्र दुख को सहने की क्षमता दे।’
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने निर्माता निर्देशक क्षमानिधि मिश्रा के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel ने जाने माने फिल्म निर्माता-निर्देशक श्री क्षमानिधि मिश्रा के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
उन्होंने श्री मिश्रा के असामयिक निधन को कला जगत के लिए अपूरणीय क्षति बताया एवं ईश्वर से उनके परिजनों को सबल प्रदान करने की प्रार्थना की।
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) March 26, 2022