छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़: लकड़ी के ढ़ेर में लगी आग, दम घुटने से दो महिलाओं की मौत

बिलासपुर शहर के एक घर का जिसमें दम घुटने से सास-बहू की मौत हो गई। हादसा किचन में चूल्हे के पास रखे लकड़ी के ढेर में आग पकड़ने के चलते हुआ। इसके कारण घर में धुआं भर गया। अगले दिन मंगलवार सुबह लोगों ने घर से धुआं निकलते देखा तो घटना का पता चला। पूरा मामला चकरभाठा थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
READ MORE: छत्तीसगढ़: आज प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में हो सकती है बारिश, जानिए कैसा रहेगा आज का मौसम
जानकारी के मुताबिक, ग्राम रहंगी इंद्रपुरी निवासी खोरबहरीन पटेल (75) अपनी बहू द्रौपदी बाई पटेल (55) के साथ पीएम आवास में रहते थे। द्रोपदी बाई की दो लड़कियां हैं, दोनों की शादी हो चुकी है। रोज की तरह सोमवार रात भी दोनों ने चूल्हे पर खाना बनाया और फिर खाकर बगल के कमरे में सो गए। बताया जा रहा है कि चूल्हे के पास रखी सूखी लकड़ी के ढेर में आग लग गई और घर में धुआं भर गया।
READ MORE: छत्तीसगढ़: डरकर आईना देखने से इंकार करता है, फिर भी खुद ही खुद को बेनकाब करता है- भूपेश बघेल
अगले दिन मंगलवार सुबह जब आसपास के लोगों ने देखा कि घर की खिड़की से धुंआ निकल रहा था। दरवाजा भी अंदर से बंद था। पड़ोसियों ने खिड़की तोड़कर देखा तो पूरे कमरे में धुंआ भरा हुआ था और एक कमरे में सास , बहू मृत पड़े थे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
READ MORE: 2000 पेड़ों की बली रोकने भालू और हिरण बने रक्षक, जंगल बचाने का दे रहे संदेश

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button