गुप्तचर विशेषछत्तीसगढ़मेडिकल

छत्तीसगढ़: आज से 18+ को लगेगी वैक्सीन, रायपुर जिले में 8 केन्द्रों में होगा टीकाकरण, जानिए टीकाकरण के क्या है नियम

रायपुर। छत्तीसगढ शासन के स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त दिशा-निर्देश के अनुसार आज 8 मई से 18-44 आयु वर्ग के व्यक्तियों हेतु शासकीय व्यवस्था के तहत अन्त्योदय, बी.पी.एल तथा ए पी एल. श्रेणी के हितग्राहियों को एक तिहाई के अनुपात में समान प्राथमिकता देते हुये कोविड-19 टीकाकरण कार्य कराया जाएगा। इसके लिए रायपुर जिले में 8 केन्द्र बनाए गये है, जिनमें अन्त्योदय, बी.पी.एल. तथा ए.पी.एल. श्रेणी के हितग्राहियों हेतु 03 अलग की व्यवस्था रहेगी।

इसे भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ की बेटी ने किया कमाल, Mtv Forbidden Angel Show का जीता ख़िताब, स्कॉलरशिप के पैसे से पहुंचीं थी मुंबई, कई दिनों तक भूखी रहकर की थी मेहनत

कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डॉ एस भारतीदासन ने इन केंद्रों मे टीकाकरण कार्य व्यवस्थित एवं निविघ्न रूप से कराने हेतु जिले के विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों को केन्द्र नोडल अधिकारी बनाया है। उन्होंने इसी तरह इन केंद्रों में सहायक नोडल अधिकारी के रूप में खाद्य विभाग के अधिकारियों को नियुक्त किया है तथा कानून व्यवस्था सहित सम्पूर्ण व्यवस्था का प्रभारी के रूप में कार्यपालक मजिस्ट्रेटों को नियुक्त किया है।

इसे भी पढ़ें: वाह नेताजी! BJP विधायक ने खोज निकाली कोरोना की अनोखी दवाई, बताया इस दवाई के पीते ही खत्म हो जाएगा कोरोना

इन केंद्रों में सुबह 8:00 बजे से पंजीयन का कार्य प्रारंभ हो जाएगा तथा 9:00 बजे से टीकाकरण का कार्य शुरू होगा। अन्त्योदय और बी.पी.एल. श्रेणी के लिए हितग्राहियों को निर्धारित आई.डी./दस्तावेज के साथ साथ राशन कार्ड भी दिखाना होगा ,जबकि ए.पी.एल. श्रेणी के लिए निर्धारित पहचान पत्र आई.डी. जैसे आधार कार्ड, पेन कार्ड या अन्य मान्य दस्तावेज में से कोई एक दिखाना होगा। ए.पी.एल. श्रेणी के लिए राशन कार्ड दिखाने की आवश्यकता नहीं होगी।

इसे भी पढ़ें:कोई बहाना नहीं चलेगा, सरकार तत्काल शुरू करें टीकाकरण : हाईकोर्ट

कलेक्टर के निर्देशानुसार नोडल अधिकारी तथा प्रभारी कार्यपालक मजिस्ट्रेट को इन केन्द्र में स्वयं उपस्थित रहते हुए यह सुनिश्चित करेगें कि टीकाकरण हेतु उपस्थित सभी व्यक्ति मास्क धारण करें तथा फिजिकल डिस्टेंसिंग के नियम का कड़ाई से पालन करें।

इसे भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ की बेटी ने किया कमाल, Mtv Forbidden Angel Show का जीता ख़िताब, स्कॉलरशिप के पैसे से पहुंचीं थी मुंबई, कई दिनों तक भूखी रहकर की थी मेहनत

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button