छत्तीसगढ़वारदात

छत्तीसगढ़: मछली खाने की मिली ऐसी सजा, 2 नाबालिग सहित 8 आदिवासियों को पेड़ पर बांधकर पीटा, हजारों का जुर्माना भी..

बलरामपुर में मछली खाने पर आदिवासी युवकों को पेड़ से बांधकर डंडे, लात और थप्पड़ से पीटा गया। उनके ऊपर 35-35 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है। जिसे 15 दिन में सरपंच पति के पास जमा करना है। पीटे गए आदिवासियों में 15-15 साल के दो बच्चे भी शामिल हैं। आरोप है कि इन लोगों ने सरकारी तालाब से मछली चोरी कर खाई थी। घटना त्रिकुंडा थाना क्षेत्र की है। पुलिस का कहना है कि शिकायत मिलने पर कार्रवाई करेंगे।
The Guptchar
The Guptchar

 

डिडो चौकी क्षेत्र के रामचंद्रपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत चेरा में पंडो जनजाति के 8 युवकों को उनके घर से 16 जून को जबरदस्ती दबंग उठाकर ले गए। इसके बाद उन्हें मुर्गी फार्म के पास बंधक बना लिया गया। इस दौरान एक-एक कर उन्हें पेड़ से बांधा जाता और फिर डंडे से पीटा गया। विरोध करने पर गालियां दी गईं और बेल्ट से हाथ बांधकर जमीन में लिटाकर लात व डंडे से पीटा गया। पूरी घटना का वीडियो भी वायरल है।
The Guptchar
The Guptchar
पीटने का आरोप इन पर
आदिवासियों से मारपीट करने में सरपंच पति सत्यम यादव, जितेंद्र प्रताप यादव उर्फ जेपी यादव, चंद्रिका प्रसाद यादव, बंशीधर यादव, बासदेव यादव, आलोक यादव, जितेंद्र यादव, जय प्रकाश यादव उर्फ नान्हू यादव, उमेश यादव, बैजनाथ यादव, नंदलाल यादव, जमुना यादव, प्रदीप यादव, राजकुमार यादव पर आरोप है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button