छत्तीसगढ़
कोरोना से माता-पिता को खोने वाले बच्चों का सुनहरा भविष्य बनाएगी छत्तीसगढ़ सरकार
रायपुर| देश में कोरोना का कहर जारी हैं, इस बीच छत्तीसगढ़ सरकार ने कोरोना संकट में अपने माता-पिता को खो चुके बच्चों की पढ़ाई का पूरा खर्च उठाने का जिम्मा उठाया हैं।इसके लिए इसी वर्ष से छत्तीसगढ़ महतारी दुलार योजना लागू की जा रही है।
Read More: फेसबुक पर युवती से की दोस्ती, शादी के लिए घरवालों से मिलवाने बुलवाया, 28 लोगों ने किया दुष्कर्म
कोरोना संकट के चलते इस वित्तीय वर्ष में जिन बच्चों ने अपने माता-पिता को खोया है, उन बच्चों की शिक्षा का दायित्व अब छत्तीसगढ़ सरकार उठायेगी। साथ ही उनके भविष्य को संवारने की हर संभव कोशिश भी सरकार करेगी।
छत्तीसगढ़ महतारी दुलार योजना के माध्यम से इसे पूर्ण किया जाएगा।
1/N
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) May 13, 2021
सीएम बघेल ने ट्वीट कर कहा- कोरोना संकट के चलते इस वित्तीय वर्ष में जिन बच्चों ने अपने माता-पिता को खोया है, उन बच्चों की शिक्षा का दायित्व अब छत्तीसगढ़ सरकार उठायेगी। साथ ही उनके भविष्य को संवारने की हर संभव कोशिश भी सरकार करेगी। छत्तीसगढ़ महतारी दुलार योजना के माध्यम से इसे पूर्ण किया जाएगा।
Read More: आज फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए छत्तीसगढ़ में कितनी हैं कीमत