छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़: चपरीद गौठान में पारंपरिक रीतिरिवाज के साथ मनाया गया हरेली पर्व

आरंग। छत्तीसगढ़ का पहला तिहार हरेली को ग्राम पंचायत चपरीद के गौठान में पारम्परिक रीतिरिवाज के साथ पूजा अर्चना कर, नांगर को चिला साथ में गौ माता को गेहूं आटा का लोंदी खिलाया गया। इस अवसर पर गौठान में वृक्ष लगाकर बड़े धूमधाम से हरेली त्यौहार मनाया गया।
READ MORE: छत्तीसगढ़: नाम बदलने पर राजनीति शुरू, प्रदेश सरकार ने 7 योजनाओं के नाम बदले, नेताओं में चलने लगे जुबानी तीर
Theguptchar
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित क्षेत्रीय जनपद सदस्य योगेंद्र याद साहू व कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सरपंच पुनीत राम साहू साथ में गौठान समिति के अध्यक्ष रामकृत साहू , ग्राम सभा कोषाध्यक्ष तीजू राम साहू, गज्जू यादव, रवि मानिकपुरी , रामकुमार साहू, ललित साहू पंच, हितेश साहू पंच, मोहन यादव पंच, नोहर साहू पंच, घासू साहू, ओंकार साहू, परमानंद साहू, मोतीलाल साहू, राजू साहू, रोजगार सहायक नेहरू साहू, पुरुषोत्तम साहू, राजेंद्र यादव, गोपाल निषाद, ढेलू राम साहू, महिला स्व सहायता समूह से, आर बी के तानिया साहू , भारती साहू, सरोजिनी साहू ,तारा साहू भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button