रायपुर। छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने करीब 2 हफ्तों से हड़ताल पर बैठी मितानिनों के लिए चिंता जाहिर की है। उन्होंने अपने प्रस्ताव में प्रदेश में कार्य कर रहे करीब 72000 मितानिनों के प्रति चिंता व्यक्त की है।
उन्होंने सीएम बघेल को लिखा कि स्वास्थ्य विभाग में कार्य कर रही मितानिन बहनें पिछले 13 दिनों से हड़ताल पर बैठी हुई हैं (जिन्हें हम स्वास्थ्य विभाग की रीढ़ की हड्डी कहते हैं) करीब 40 डिग्री से अधिक तापमान में। यहां तक कि वे रात में भी कई तरह की असुविधाओं के साथ मच्छर आदि जैसी परेशानियों के बाद भी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर बैठी हुई हैं।
बता दें कि प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने पहले भू हड़ताल कर रही मितानिनों के बारे में दो बार वित्त विभाग को पत्र लिखा है। लेकिन उनके ये पत्र किन्हीं कारणों से लंबित रहे है।
इसके अलावा स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने मितानिनों के प्रतिनिधि मंडल से मिलकर उनकी मांगों पर चर्चा की है।इस चर्चा से उन्हे जो जानकारी मिली उन्हें ध्यान में रखकर स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने महत्वपूर्ण सुझावों का प्रस्ताव लिखकर CM बघेल को भेजा है।
Back to top button