छत्तीसगढ़
Amity University को छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का कारण बताओ नोटिस … 77 बच्चों ने दायर किया था रीट पिटिसन
रायपुर| छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय ने एमिटी विश्वविद्यालय(Amity University) के 77 छात्रों द्वारा दायर एक रिट याचिका पर नोटिस जारी किया है जिसमें COVID-19 महामारी कठिनाइयों के कारण सेमेस्टर शुल्क में कमी की मांग की गई है।
READ MORE: कोरोना काल में वेतनमान घटाने से डॉक्टर नाराज, प्रदेश के 800 संविदा डॉक्टर्स दे सकते हैं इस्तीफा
बात दें की न्यायमूर्ति गौतम भादुड़ी की एकल पीठ ने सेजल मेक्कड़ और अन्य बनाम एमिटी विश्वविद्यालय (डब्ल्यूपी (सी) संख्या 2227/2021) याचिका पर नोटिस जारी किया। मामले की अगली सुनवाई 07 जून को होगी।
READ MORE: शर्मनाक करतूत! ऑनलाइन बैठक में पेशाब करते दिखे सांसद, कुछ दिन पहले दिखे थे न्यूड
याचिकाकर्ता एमिटी विश्वविद्यालय में कानून, पत्रकारिता, फैशन डिजाइनिंग, इंजीनियरिंग, एमबीए, आर्किटेक्चर जैसे विभिन्न पाठ्यक्रमों में पढ़ने वाले छात्र हैं।
READ MORE: खनिज विभाग की बड़ी कार्रवाई, लौह अयस्क परिवहन में गड़बड़ी को लेकर 105 वाहनों की हुई जांच, 11 जब्त