छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़: राजस्व मंत्री के शासकीय बंगले पर टला बड़ा हादसा
रायपुर। राजधानी के शंकर नगर में स्थित राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल के सरकारी बंगले पर एक बड़ा हादसा होने से बच गया। हादसे में राजस्व मंत्री के बंगले पर विद्युत आपूर्ति के लिए सड़क के ऊपर से गुजरने वाले केवल के साथ ही 3 खंभे क्षतिग्रस्त हो गए।
READ MORE: अधेड़ उम्र के प्रोफेसर ने PHD स्कॉलर छात्रा को बनाया हवस का शिकार, फेल करने की धमकी देकर 6 महीनों तक लूटता रहा आबरू
घटना उस समय की है जब सड़कों की लाईट सुधारने वाली वाहन उस मार्ग से गुजरी और उसका लैडल बूम उठा हुआ था। लैडल बूम की ऊंचाई अधिक होने के कारण चलते वाहन से राजस्व मंत्री के बंगले के विद्युत आपूर्ति के लिए सड़क के ऊपर से गुजरने वाले केबल के साथ ही बिजली के तीन खम्बे क्षतिग्रस्त हो गए। हालांकि यह घटना अनजाने में अज्ञात वाहन से हुई और किसी पकार से कोई हादसा नहीं हुआ।

READ MORE: इस शख्स की दो बीवियां, एक को पति पर हुआ शक, ऐसे खुलासा हुआ दूसरी पत्नी का, फिर दोनों पत्नियों ने…
बता दें वर्तमान समय में राजस्व मंत्री प्रवास पर हैं। जिसके कारण आम नागरिकों का उनके बंगले पर आना-जाना कम है। अधिक भीड़ की स्थिति नहीं थी जिससे गंभीर हादसा टल गया। हमेशा की ही भांति यदि मंत्री बंगले पर आम नागरिकों की ज्यादा संख्या में उपस्थिति बनी रहती तो किसी प्रकार की अप्रिय घटना हो सकती थी।
