छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़: फिर मेहरबान हो सकता है मानसून, कहीं हल्की-कहीं होगी तेज बारिश, जानिए आज कहां-कहां बरसेंगे बादल…

रायपुर। मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक आज प्रदेश के कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। साथ ही कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ छींटे पड़ने का अनुमान है। मध्य छत्तीसगढ़ में गरज चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है। अब तक प्रदेश में सबसे कम बारिश बालोद जिले में दर्ज की गई है। वहीं सबसे ज्यादा बारिश प्रदेश के सुकमा जिले में रिकॉर्ड की गई है।
READ MORE: IND vs ENG: भारतीय टीम ने लॉर्ड्स टेस्ट में लहराया तिरंगा, मेजबान इंग्लैंड को 151 रनों से हराया, ये खिलाड़ी बने मैच के हीरो
मौसम विभाग के मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि मंगलवार को Chhattisgarh के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। प्रदेश के कुछ स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। इस दौरान प्रदेश के अधिकतम तापमान में गिरावट की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक भारी वर्षा का क्षेत्र मध्य Chhattisgarh में रहने की संभावना है।
READ MORE: जानिए क्या है तालिबान का मतलब? कैसे बन गया यह आतंकी संगठन और क्या है इसका मकसद…पढ़िए पूरी कहानी
राजधानी रायपुर में सोमवार से फिर एक बार मौसम बदल गया है सुबह से शाम तक उमस भरी गर्मी के बाद राजधानी में शाम को झमाझम बारिश हुई। मंगलवार की सुबह भी काले बादल छाए हुए हैं। अलग-अलग हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी हो रही है। उम्मीद की जा रही है की थोड़ी बहुत उमस भरी गर्मी से राहत मिल सकती है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button