खेल

IND vs ENG: भारतीय टीम ने लॉर्ड्स टेस्ट में लहराया तिरंगा, मेजबान इंग्लैंड को 151 रनों से हराया, ये खिलाड़ी बने मैच के हीरो

भारत इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला भारत में 151 रनों से जीत लिया है। लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। भारत ने इंग्लैंड के सामने 272 रनों का लक्ष्य रखा था जवाब में मेजबान टीम 120 रन पर ही सिमट गई। इस मैच में केएल राहुल को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
वहीं दूसरी पारी में मोहम्मद सिराज ने 32 रन देकर सर्वाधिक चार विकेट चटकाए। भारत की यह लॉर्ड्स में यह 19 मैचों में तीसरी जीत है। उसने इससे पहले 1986 और 2014 में इस ऐतिहासिक मैदान पर जीत दर्ज की थी। बता दें दोनों टीमों के बीच ट्रेंट ब्रिज में खेला गया पहला टेस्ट ड्रॉ रहा था।
READ MORE: जानिए क्या है तालिबान का मतलब? कैसे बन गया यह आतंकी संगठन और क्या है इसका मकसद…पढ़िए पूरी कहानी
भारत ने पांचवें व आखिरी दिन का खेल 181 रनों पर 6 विकेट के नुकसान से आगे खेलना शुरू किया था। इससे पहले भारत ने भारत ने केएल राहुल (129) और रोहित शर्मा (83) के दम पर अपनी पहली पारी में 364 रन बनाए थे। इसके जवाब में मेजबान इंग्लैंड ने कप्तान जो रूट की नाबाद 180 रन की पारी की बदौलत 391 रन बनाकर 27 रन की बढ़त हासिल की थी। वहीं दूसरी पारी में अजिंक्य रहाणे (61), मोहम्मद शमी (56*) और जसप्रीत बुमराह (34*) के दम पर भारत ने दूसरी पारी में आठ विकेट के नुकसान पर 298 रन बनाए थे।
READ MORE: बेरोजगारों के लिए बड़ी खबर, सरकारी नौकरी के 797 पदों पर बंपर भर्ती, अभी करें आवेदन
नौवें विकेट के लिए बुमराह और शमी के बीच 89 रनों की नाबाद साझेदारी हुई। इससे पहले रहाणे और पुजारा के बीच चौथे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी हुई थी। इंग्लैंड की तरफ से दूसरी पारी में मार्क वुड ने तीन, ओली रॉबिन्सन और मोईन अली ने दो-दो विकेट चटकाए जबकि सैम करन को एक विकेट मिला।
READ MORE: अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद कौन होगा नया राष्ट्रपति? सबकी नज़र मुल्ला अब्दुल गनी बरादर
दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने आई इंग्लैंड की टीम भारतीय गेंदबाजों के सामने अपनी बेबस नजर आई। दूसरी पारी में भारत ने इंग्लैंड के सामने 272 रनों का लक्ष्य रखा था। जवाब में मेजबान टीम दूसरी पारी में बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया और पूरी टीम 51.5 ओवर में सिर्फ 120 रन पर ढेर हो गई। इंग्लैंड के चार खिलाड़ी शून्य पर आउट हुए और चार दोहरे अंक में नहीं पहुंच पाए। भारत की तरफ से दूसरी पारी में मोहम्मद सिराज ने 32 रन देकर सबसे अधिक चार विकेट चटकाए। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह ने तीन और इशांत ने दो जबकि मोहम्मद सभी ने एक विकेट लिया।
READ MORE: Vastu Tips: इन कारणों से आपके घर में होती है कलह! जानिए इनसे बचने का तरीका
मैच में शतकीय पारी खेलने वाले के एल राहुल को मैन ऑफ द मैच चुना गया।सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने लॉर्ड्स टेस्ट में शानदार शतक लगाया। उन्होंने पहली पारी में 250 गेंदों में 12 चौकों और 1 छक्के की मदद से 129 रन की पारी खेली।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button