छत्तीसगढ़

Chhattisgarh monsoon session 2022: सदन में मंत्री टीएस सिंहदेव रहे अनुपस्थित, विपक्ष ने सरकार को घेरा

Chhattisgarh monsoon session 2022: 
रायपुर। छत्तीसगढ़ के विधानसभा के मानसून सत्र (Chhattisgarh monsoon session) का आज दूसरा दिन है। ऐसे में विपक्ष ने सदन में मंत्री टीएस सिंहदेव की अनुपस्थिति को लेकर सरकार को घेर लिया। टी एस सिंहदेव के विभाग से संबंधित प्रश्न पर मंत्री मोहम्मद अकबर द्वारा जवाब दिए जाने पर भाजपा सरकार पर हमलावर हो गई।
बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर और शिवरतन शर्मा ने मानसून सत्र(Chhattisgarh monsoon session) के दौरान सवाल उठाते हुए कहा कि मंत्री टीएस सिंहदेव का इस्तीफा स्वीकार हो गया है क्या जो दूसरे मंत्री जवाब दे रहे है? उन्हें किसने अधिकृत किया? इस पर विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने जवाब देते हुए कहा कि इस संबंध में हमने कल जानकारी दे दी है। फिर सदन में बीजेपी विधायकों ने शोर-शराबा करना शुरू कर दिया।
READ MORE: President Election Result: द्रौपदी मुर्मू की जीत से पहले ही गांव में जश्न का माहौल, 20 हजार लड्डू तैयार…
इसके बाद संसदीय कार्यमंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा कि मंत्री टीएस सिंहदेव ने अपने पत्र में कहीं भी त्यागपत्र नहीं लिखा है। इस पर बीजेपी विधायक शिवरतन शर्मा ने कहा कि खुद को पंचायत विभाग से पृथक कर रहा हूं लिखा है।
बीजेपी विधायक ने पूछे ये सवाल
असल में, बेलतरा से बीजेपी विधायक रजनीश कुमार सिंह ने 2019 से 2022 तक सीजीएमएससी द्वारा खरीदी गई दवाई पर जानकारी मांगी। उन्होंने सवाल किया कि खरीदी के लिए आमंत्रित निविदाओं में डीपीसीओ (DPCO) या एनपीपीए (NPPA) से अधिक दर नहीं भरने के संबंध में संबंधित निविदा में शर्ते थी। क्या इन शर्तों का उल्लंघन किया गया है? किस प्रकार से कार्रवाई की गई है ?
नोटिस जारी कर मांगा गया जवाब
चूंकि स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव अनुपस्थित थी तो ऐसे में विधायक के प्रश्न का जवाब देने के लिए मंत्री मोहम्मद अकबर खड़े हुए। उन्होंने कहा कि निर्धारित शर्त में एफिडेविट देना आवश्यक था। एक फर्म ने अपने दर में संशोधन किया है, मगर उनसे जिस दर पर अनुबंध हुआ था, उसी दर पर में भुगतान किया गया है। संबंधित कंपनी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। इस सवाल का जवाब आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button