छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़: जिला अस्पताल में 3 दिन से रखें कोरोना से मृत शव को लेने पहुंचे नायब तहसीलदार और पटवारी, नही ले रहा था कोई सुध

गरियाबंद । कोरोना से मृत 61 वर्षीय ब्यक्ति का शव गरियाबंद जिला अस्पताल में 18 अप्रैल से रखा रहा जिसे लेने आज 20 अप्रैल के रात सात बजे देवभोग के नायब तहसिलदार और पटवारी लेने के लिए आए और मृतक का अंतिम संस्कार गरियाबंद में ही किए जाने की तैयारी बनाया।

मिली जानकारी के अनुसार गरियाबंद जिले के ओड़िसा सीमा पर बसा देवभोग ब्लाक का ग्राम बरबहाली निवासी जयराम पिता ऊजल राम नेताम उम्र 61 वर्ष को 18 अप्रैल को कोरोना होने की पुष्टि देवभोग स्वास्थ्य केंद्र में किया गया।

वही जयराम को कोरोना पॉजिटिव होने के चलते उसे जिला कोविड अस्पताल भेजा गया साथ ही उसके परिजनों की भी कोरोना जांच किया गया लेकिन जयराम का गरियाबंद पहुचने के पहले ही उसकी मौत हो गई।

बता दें, मृतक के सभी परिजन का कोरोना जांच पॉजिटिव पाया गया। ऐसी स्थिति में मृतक का शव लेने न ही परिजन आए और न ही प्रशासन का कोई जिम्मेदार अधिकारी या कर्मचारी ही जिला अस्पताल पहुचे।

ऐसी स्थिति में मृतक का शव तीन दिन तक जिला अस्पताल के मर्च्युरी चीरघर में रखा रहा ।जिसे आज मंगलवार को देवभोग के नायबतहसिलदार अभिषेक अग्रवाल और बरबहाली के पटवारी लेने के लिए आए और उसका अंतिम संस्कार गरियाबंद जिला मुख्यालय में ही कराया गया।

शव लेने आए नायबतहसिलदार ने बताया कि जयराम के मौत 18 अप्रैल को हुआ था ,उसकी मौत की खबर देवभोग एस डी एम को 19 अप्रैल को दिया गया और आज दोपहर में हमे इसका लेटर दिया गया तब हम लोग आज आए है औऱ शव का अंतिम संस्कार कराया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button