नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में नक्सलियों द्वारा 23 से 29 मार्च तक साम्राज्यवाद विरोध सप्ताह मनाया जा रहा है। नक्सलियों ने विरोध सप्ताह के पहले दिन ही ओरछा ब्लॉक को नारायणपुर जिला मुख्यालय से जोड़ने वाली पक्की सड़क को कई जगहों पर काट दिया है। यहां उन्होंने बैनर भी लगाए हैं, जिसमें उनके द्वारा साम्राज्यवाद विरोध सप्ताह मनाने की बात लिखी हुई है।
झंकार के अनुसार, नक्सलियों ने क्रांतिकारी आदिवासी महिला संगठन द्वारा लगाए गए बैनर में महिलाओं पर बढ़ रहे मनुवादी पितृ सत्तात्मक हमलों के खिलाफ संघर्ष बढ़ाने की बात कही है।
नक्सलियों ने लिखा है कि महिलाओं को चार दीवारों के भीतर ही कैद रखने कि हिदायत देने वाले मनुवाद शास्त्र को लात मारेंगे। महिलाओं को पुरुष का गुलाम समझने वाले मनुधर्म शास्त्र को दफना देंगे। दूसरी ओर जैसे ही बैनर लगाने की सूचना मिली तो जवान मौके पर पहुंच गए। उन्होंने बैनर को निकाल लिया है।
बता दें कि नक्सलियों द्वारा सड़क काटने के कारण ओरछा से जिला मुख्यालय तक का मुख्यमार्ग प्रभावित हो गया है। ओरछा से नारायणपुर तक जाने वाली सभी यात्री बसें ओरछा में खड़ी हुई हैं। यहां तक कि साप्ताहिक बाजार जाने व्यापारियों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस वजह से यहां इलाके के लोगों में दहशत देखने को मिल रही है।
Back to top button